Firing In Ajmer: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को अजमेर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आईं. राजे के आगमन से ठीक पहले अचानक ऐसी वारदात हुई जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई. राजे सड़क मार्ग से गुजरते हुए ब्यावर जा रहीं थीं. रास्ते में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक स्वागत के लिए खड़े थे. राजे का काफिला खरवा गांव पहुंचता उससे पहले वहां अचानक ऐसी वारदात घटित हुई जिससे सभी दहशत में आ गए.


अजमेर जिले के खरवा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता राजे का स्वागत करने के लिए खड़े थे तभी वहां दो गुटों में कहासुनी हो गई. इस दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराते हुए फायरिंग कर दी. गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्वागत के लिए लिए खड़े कार्यकर्ताओं में दहशत फैल गई. कई लोग मौके से रवाना हो गए. वारदात के वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन आरोपी युवक सरेआम फायरिंग करने के बाद कार में बैठकर फरार हो गया. वारदात के बाद राजे का काफिला खरवा गांव में नहीं रुका और आगे निकल गया. वारदात के वक्त किसी ने वीडियो बना लिया. अब फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


आरोपी मौके से फरार
ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि पूर्व सीएम राजे का स्वागत करने के लिए खरवा में बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े थे. फायरिंग के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. दहशत फैलाने वाले की तलाश की जा रही है.


कई पूर्व मंत्री भी थे साथ
पूर्व सीएम राजे के साथ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री युनूस खान भी थे. राजे का पूरे जिले में समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अजमेर जिले में प्रवेश करने पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत ने राजे का स्वागत किया. गेगल टोल पर पुष्कर विधायक सुरेश रावत, पुष्कर चेयरमैन कमल पाठक, बांदरसिंदरी में खो- खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, मांगलियावास में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, ब्यावर में बीजेपी नेता कैलाश मुंदड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने लोकगीत गाकर राजे का स्वागत किया. राजे ने ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक जताया.


ये भी पढ़ें


Junaid-Nasir Murder Case: मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का एलान, शवों को दफनाया गया