Junaid-Nasir Murder Case: भरतपुर जिले के घाटमीका निवासी दो युवकों की हरियाणा में हत्या से मेवात क्षेत्र में काफी आक्रोश है. हत्या के बाद शुक्रवार को घाटमीका गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में मंत्री जाहिदा खान मौजूद रहीं. मृतकों के परिजनों ने 51 लाख रुपये आर्थिक सहायता और एक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की. 20-20 लाख रुपये और एक परिजन को सरकारी नौकरी की घोषणा के बाद सहमति बनी. राज्य सरकार 15 -15 लाख रुपये और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देगी. मंत्री जाहिदा खान की तरफ से मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और पंचायत समिति की तरफ से भी 51-51 हजार रुपये देने का एलान हुआ. आश्वासन मिलने के बाद परिजन शवों को सुपुर्द-ए- खाक के लिए राजी हुए.


आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी पर बनी सहमति


मंत्री जाहिदा खान ने बताया की एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर भेजी गई हैं. जानकारी के अनुसार 14 जनवरी मंगलवार को जुनैद और नासिर बाजार का कह कर गए थे. वापसी पर रास्ते में गोपालगढ़ थाना इलाके के वीरू का की पहाड़ पर दोनों को पकड़ लिया गया. लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की और हरियाणा ले जाकर पुलिस सीआईए के हवाले कर दिया. हालत गंभीर होने के कारण सीआईए की टीम ने लेने से मना कर दिया. लोगों ने बोलेरो में जुनैद और नासिर को जिंदा जलाकर मार दिया. बताया गया है की जुनैद पर गौ तस्करी के 5-6 मामले भी दर्ज हैं और पुलिस ने 4 हजार का इनाम भी घोषित किया था. नासिर पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. 




परिजनों ने लगाया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप 


गौरतलब है की मेवात क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हैं. कार्यकर्ता हरियाणा बॉर्डर के आसपास गौ तस्करों से गौ वंश को मुक्त भी कराते हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है की वारदात को अंजाम हरियाणा के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता अक्सर भरतपुर के मेवात इलाके में आते हैं या फिर हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर पर खड़े रहते हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ता हरियाणा पुलिस से मिलकर आने जाने वालों से अवैध वसूली करते हैं.




गोपालगढ़ पुलिस बोली एक आरोपी रिंकू सैनी गिरफ्तार


हत्याकांड में बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप मृतकों के परिजनों ने लगाया है. परिजनों का आरोप है कि बुधवार सुबह हरियाणा पुलिस ने 35 वर्षीय जुनैद और 28 वर्षीय नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा और उनके साथ मारपीट कर बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी के शक में दोनों को बोलेरो गाड़ी सहित जिंदा जला दिया. भरतपुर जिले की गोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. गोपालगढ़ थाने में मारपीट और किडनैपिंग का नामजद मामला दर्ज कराया गया था. अब मर्डर की धारा भी जोड़ी गई है. 


Junaid-Nasir Murder Case: जुनैद-नासिर हत्याकांड पर सचिन पायलट ने दिया बयान, जानें क्या कहा?