Rajasthan News: उदयपुर जिला मुख्यालय पर 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) का मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने तिरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. परेड के पश्चात माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर द्वारा किया गया. 


मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में गत 4 वर्षों में सुशासन का सपना साकार हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व में जन कल्याणकारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, (CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana)  पालनहार योजना सहित विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होकर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जहां प्रत्येक व्यक्ति को दस लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी दर भी कम है और निरंतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इस वर्ष भी राजस्थान सरकार युवाओं के लिए विशेष बजट लाने जा रही है वही राजस्थान में किए गए विकास कार्य पूरे देश में उदाहरण पेश कर रहे हैं तथा राजस्थान द्वारा लागू योजनाओं को अन्य प्रदेश भी लागू कर रहे हैं.


कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


खाचरियावास ने कहा गणतंत्र दिवस पर सभी को एक संकल्प लेना होगा कि लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, या फिर कोई भी चुनाव हो. वक्त आ गया है कि लोकसभा में एक बिल पास होना चाहिए कि कोई भी धर्म की राजनीति (Politics) नहीं करेगा. धर्म के नाम और राजनीति करते हुए भारत को जितना कमजोर किया जाता है उतना कभी नहीं हुआ. आगे उन्होंने कहा कि देश में आजादी के 75 साल बाद ऐसा देखने को मिला जब केंद्र सरकार ने आटे पर टैक्स लगाया इसके अलावा जब इसी आटे से पराठा बन जाता है तो उसपर 18% टैक्स लग जाता है. कभी ऐसा देखा आपने की एक ही चीज पर दो बार टैक्स लगा हो. ऐसे में सरकार को जवाब देना होगा कि ऐसा क्यों किया?


यह भी पढ़ें: RSMSSB Result 2022: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, जानिए कितना रहा कट-ऑफ