राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi)जिले की कबड्डी टीम के लिए खुशखबरी है.यहां कबड्डी टीम (Kabaddi Team) में प्रैक्टिस कर रही बेटियों को अब मिट्टी और कंकड़ों के बीच प्रैक्टिस नहीं करनी पड़ेगी. खिलाड़ियों को जल्द ही मैट मिल जाएगी. इसके बाद वो इस पर ही प्रैक्टिस कर सकेंगी.बूंदी के विधायक अशोक डोगरा ने इसके लिए तीन लाख 24 हजार रुपये विधायक कोष से स्वीकृत करने की अनुशंसा की है.डोगरा ने इसका पत्र जारी कर दिया है.


स्टेट चैंपियन है बूंदी की टीम


कबड्डी मैच की प्रैक्टिस करने के लिए बेटियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.जबकि अगले महीने में बूंदी जिले की यह कबड्डी टीम नेशनल स्तर पर राजस्थान की ओर से खेलेगी. राष्ट्रीय स्तर पर मैट पर ही कबड्डी के मुकाबले होते हैं.लेकिन बूंदी में बेटियों को स्टेट चैंपियन होने के बावजूद भी प्रैक्टिस के लिए मैट नहीं मिल पा रही थी. इन छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश के बड़े शहरों की टीमों को मात दी है.पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए और खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों की तरह यहां पर भी सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए. 


जनप्रतिनिधियों से खिलाड़ियों की शिकायत


बूंदी कबड्डी टीम की कैप्टन राधिका शर्मा ने बताया कि हमने पहले भी स्टेट लेवल बिना मैट के प्रैक्टिस कर जीता हैं.लेकिन अब नेशनल लेवल पर खेलने के लिए वह सब सारी सुविधा होना जरूरी है ताकि हम चुनौतियों का सामना कर टीम को जिता सकें.खिलाड़ी ने कहा कि अगर दूसरे जिलों की टीमें चैंपियन बनती तो जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक उनको पूरी सुविधाएं दिलवा देते हैं,हमारे यहां ऐसी सोच नहीं है.किसी भी जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.जबकि खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना बूंदी जिले से ही आते हैं.


विधायक ने क्या कहा 


बूंदी के विधायक अशोक डोगरा ने बताया कि स्टेट चैंपियन रहीं बेटियों को सुविधाएं मिलनी ही चाहिए.मैंने अपने विधायक कोष से 3 लाख 24 हजार रुपये देने की अनुशंसा कर दी है.अब प्रशासन को जल्द से जल्द मैट का बंदोबस्त करना चाहिए.डोगरा ने कहा कि इन खिलाड़ियों को तो तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल राज्यमंत्री बूंदी से ही आते हैं और वहां इस तरीके से खिलाड़ियों को परेशानी होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 


अंडर-14 में जीता था गोल्ड मेडल


राजस्थान में 23 अगस्त को केंद्रीय विद्यालयों की सीकर में हुई राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 में गोल्ड मेडल जीतकर बूंदी का नाम रोशन किया था. केंद्रीय विद्यालय की टीम कैप्टन राधिका शर्मा,सुरभि मीणा,सुरभि साहू,शिवानी,सौम्या माधवानी,लक्षिता,प्रगति छवि,इशिता और गरिमा मीणा का बूंदी पहुचने पर जोरदार स्वागत हुआ था.शिक्षक अमित तिवारी ने कहा की कबड्डी जैसे पुरुष प्रधान खेल में बूंदी की छात्राओं ने राजस्थान जीतकर बूंदी में हाड़ी रानी की याद दिला दी. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अपनी वीरता के लिए जाने जाते हैं राजस्थान के ये 5 शासक, जानें वीर योद्धाओं का इतिहास


Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली तक इस विभाग में चार हजार पदों पर होगी भर्ती, यह है सरकार का प्लान