Rajasthan Bees Attack: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले (Sikar District) में मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखे चलाना महंगा पड़ गया. पटाखों के कारण मधुमक्खियों ने इन लोगों पर हमला बोल दिया और 33 लोगों को घायल कर दिया. इनमें से कुछ की हालत इतनी गंभीर थी कि इन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. ये घटना राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला (Khandela) थाना क्षेत्र के चारोडा धाम की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला –
थानाधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि रानी मोहल्ला स्थित चारोडा धाम में बुधवार को कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे. ये लोग आसपास के गावों के थे और करीब 15-20 गांवों से लोग यहां मूर्ति विसर्जन के लिए इकट्ठा हुए थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान उत्साह में इन लोगों ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए.


पेड़ पर लगा था मधुमक्खियों का छत्ता –
चारोडा धाम के घाट में ही जहां मूर्ति विसर्जन हो रहा था वहां एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था. पटाखों के शोर से मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया और बहुत सारे लोगों को घायल कर दिया. छत्ते से निकलकर मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोला और उन्हें काट लिया. इस हमले में 33 लोग घायल हो गए.


कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती –
मधुमक्खियों का हमला इतना भयानक था कि वहां मौजूद कुछ लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा. इनमें से जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर है तो कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इन सभी का इलाज राजकीय चिकित्सालय में करवाया गया. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: अजमेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की पानी में डूबकर मौत


Rajasthan News: राजस्थान में अब ई-मित्रों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, स्कूल में बनेगा मूल निवास प्रमाण-पत्र