Rajasthan News: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है. वहीं साथ ही आरोप-प्रत्यारोप के साथ विवादित बयानों की भी बौछार हो रही है. इसी क्रम में बांसवाड़ा में बीजेपी महिला नेता पर कांग्रेस मंत्री की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. बीजेपी कार्यकर्ता भारी विरोध पर उतर आए और एक दूसरे पर आरोप लगाने लग गए. दरअसल, यह बांसवाड़ा में जिला परिषद की साधारण सभा में हुआ है. यहां सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के महिला जिला परिषद सदस्य पर दिए बयान से विरोध खड़ा हो गया. सभा में यहां तक बोल दिया गया कि मंत्री पद पर ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है. 


दरअसल, चुनावी साल की बांसवाड़ा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक चल रही थी. सभा में महिला जिला परिषद सदस्य कृष्णा कटारा ने कहा कि अपर हाई लेवल कैनाल के टेंडर को लेकर बात की जा रही है, लेकिन कैनाल कहा जाएगी? कैसे निकाली जाएगी? आदि बातों के जवाब के लिए कैनाल का नक्शा उपलब्ध कराया जाए. इस पर मंत्री मालवीय ने कहा कि नक्शा मिल जाएगा जिसे गले में लटकाकर घूमते रहना. ऐसा कहते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया. महिला बीजेपी नेता कटारा और अन्य बीजेपी पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया. कृष्णा कटारा ने कहा कि मंत्री पद पर हो, ऐसी भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हो. इस पर फिर मंत्री ने कहा कि बोल दिया तो बोल दिया, गले मे बांधे फिरना. 


चुनाव में दोनों थे आमने-सामने
दरअसल, मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साथ ही कृष्णा कटारा बीजेपी की तरफ से विधानसभा प्रत्याशी थी. दोनों लंबे समय से आमने-सामने है और तीखे तेवर रहते हैं. जिला परिषद की साधारण सभा में बयान के बाद भी विकास कार्यों को लेकर मुद्दे उठे जिसमें अधिकारियों और ठेकेदारों पर साठ-गांठ का भी आरोप लगाया गया.



ये भी पढ़ें- जोधपुर में मिलते हैं लजीज मिर्ची वड़े, क्या आपने चखा है इसका स्वाद?