Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar) के बहादरपुर के पट्टी पहाड़ी गांव में एक मजार पर किये गए गेट के निर्माण के बाद, दो समुदायों में विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने नवनिर्मित गेट को तोड़ दिया और मजार के अंदर बिछी एक चटाई को बाहर लाकर उसमें आग लगा दी. मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और आगजनी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 


अलवर के सदर थाना क्षेत्र के पट्टी पहाड़ी गांव स्थित धार्मिक स्थल दादा मिरासी की मजार के पास बने तिबारे और छतरियों पर लोहे के गेट लगाये जाने की सूचना पर, बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंच कर गेट तोड़ दिया. इस दौरान उग्र लोगों ने मजार में बिछी एक चटाई को बाहर लाकर उसमें आग लगा दी.


दो समुदायों में तनाव की सूचना पर एडीएम सिटी नवीन यादव, एएसपी ग्रामीण सुरेश खींची, एसडीएम अशोक कुमार त्यागी, सीओ हरिसिंह सहित सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांति बनाए रखने के लिए लिखित में सहमति ली. 


पुलिस का क्या है कहना?


एसपी आनन्द शर्मा ने बताया इस मामले दोनों पक्षों को पाबंद किया किया गया है, धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षो को बहादरपुर चौकी बुलाकर लिखित में सहमति ली गयी है कि धार्मिक स्थल दादा मिरासी की मजार पर सभी जाति धर्म के लोगों के आने जाने पर छूट होगी.


वहां पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. धार्मिक स्थल के प्रतीक चिन्हों से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, पूर्व की भांति धार्मिक स्थल पर यथास्थिति कायम रखी जायेगी. एसपी ने बताया एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की जाएगी जो पहाड़ पर बनी दादा मिरासी की मजार और छतरियों के साथ जमीन के स्वामित्व की जांच करेगी.


जानें क्या है पूरा मामला?


मजार पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर शाहुन पुत्र रुस्तम खान निवासी नाहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि गांव पट्टी पहाड़ पर स्थित शेख जमाल मस्जिद में पूरे रीति रिवाज से जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के गेट और जालियां लगाई गई थीं.


इसी दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, भविक जोशी, रघुवीर सैनी, मनोहर लाल सैनी, गिरधारी लाल जोशी, अवतार सरदार, रतन सैनी, बाबूलाल सैनी, खुशी गुर्जर, ब्रह्ममुनि टोड़ली, सुभष टोडली, कैलाश पंडित, प्रमोद पंडित, मनोहर गुर्जर सहित 50 से अधिक लोगों ने नमाज पढ़ने से रोक दिया. इस दौरान उन लोगों ने मौके पर तोड़फोड़ किया और सामान को जला दिया. 


पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए बीजेपी के पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मौके पर शांति है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे का अशोक गहलोत पर पलटवार, आरएसएस के काम गिनाए और कांग्रेस पर लगाए ये आरोप