Rajasthan Gangrape Case: राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते हुए नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बनाया है. जिसे लेकर ब्लैकमेल करने की धमकियां भी दी जा रही थी. नाबालिग छात्रा के पिता ने मामा के साले और उसके दोस्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.


नाबालिग के पिता की दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मामा के साले और उसके दोस्त पर अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया गया है. नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी बचपन से ही कौलारी थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रही थी. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले नाबालिग के मामा के साले का घर पर आना जाना लगा रहता था. पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में आगे बताया है कि 24 दिसंबर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब उसकी बेटी स्कूल से बाहर आई तो उसे लेने के लिए मामा का साला पहुंच गया. जिसके साथ बाइक पर उसका दोस्त भी मौजूद था. रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों आरोपी उसकी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर ले जाने के लिए कहकर स्कूल से ले आये. उसके बाद रास्ते में उसकी बेटी को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया गया. दोनों आरोपी नाबालिग को मध्यप्रदेश के मुरैना ले गए. वहां दोनों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.


ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटी ने सुनाई आपबीती
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बनाया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद नाबालिग के मामा का लड़का उसे ब्लैकमेल करने लगा और रिपोर्ट ना करने की धमकी देता रहा. जिससे नाबालिग बेटी मानसिक अवसाद में चली गई. नाबालिग के पिता ने आगे बताया है कि 4 दिन पहले ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसकी बेटी ने पूरी घटना बताई. जिसके बाद वह अपनी बेटी को घर ले गया. बेटी को घर ले जाने के बाद उसने मंगलवार को कौलारी थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है.


क्या कहना है पुलिस का?
घटना को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच सीओ सैंपऊ विजय सिंह को सौंपी गई है. धौलपुर जिले के सैंपऊ पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया है की कौलारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसका अनुसंधान मेरे द्वारा किया जा रहा है जैसे भी तथ्य सामने आएंगे साक्ष्य सामने आएंगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan के जैसलमेर जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IAS टीना डाबी बोलीं-गौरव का क्षण