Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस (Congress) में 25 सितंबर को हुई बगावत के बाद कलह अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. लंबे इंतजार के बाद बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) के इस्तीफे के साथ शुरू हुई. इस इस्तीफे के साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. चुनावी साल में इस कार्रवाई के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं. 


माफीनामा पेश कर सीएम गहलोत ने पेश की मिसाल


मंत्री महेश जोशी आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 25 तारीख को जो घटना हुई सीएम गहलोत की ना तो उसमें कोई लिप्तता थी और न ही उनका ऐसा कोई इरादा था, लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, हमारी तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफीनामा भेजा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने इसको लेकर सोनिया गांधी को जो माफीनामा पेश किया उससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती.  जलदाय मंत्री जोशी ने कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में विनम्रता बेहद जरूरी है.


 






जिन्होंने गलती की वो मांगे माफी- जोशी


महेश जोशी ने कहा कि 25 सितंबर की घटना में सीएम गहलोत की कोई संलिप्तता नहीं थी, इसके बाद भी उन्होंने अपनी ओर से माफीनामा पेश किया. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत सारे लोगों के लिए एक मिसाल हैं. मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मैंने अपने सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब मैं यह इंतजार कर रहा हूं. जिन्होंने गलतियां की हैं उनपर कोई कार्रवाई होती है क्या, या क्या वो माफी मांगते हैं.


उन्होंने कहा कि जिससे भी गलती हुई है, भले चाहे वो किसी भी पद पर हो उसे अध्यक्ष को माफी पेश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वो लोग माफी मांगते हैं तो उनका यह फैसला स्वागत योग होगा. पूर्व मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र है. मैंने जो किया वो मैंने पार्टी को बता दिया अब मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. अब में उन लोगों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं जिन्होंने गलती की है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ थाने में शिकायत, दो लोगों को जिंदा जलाने के मामले में लगे ये आरोप