Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के विकास के लिए सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बार फिर मंत्री अगले सोमवार से जनसुनवाई करेंगे. सप्ताह के पहले तीन दिन तक मंत्रियों की जनसुवाई होगी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्रियों की जनसुनवाई का टाइम टेबल जारी किया है. सप्ताह में तीन दिन सोमवार से बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंत्री पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनेंगे.


ये रहेगा टाइम टेबल?


राजस्थान विधानसभा में बजट घोषणा के बाद बजट के दौरान लिए गए फैसलों को धरातल पर लाने की जुगत में गहलोत सरकार के मंत्रियों की बैठकें शुरू हो चुकी है. विधानसभा के बजट सत्र के कारण फरवरी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई बंद कर दी गई थी. अब इसे फिर शुरू करने का फैसला किया है. हर दिन दो मंत्री और तीन पार्टी पदाधिकारी जनसुनवाई में रहेंगे. इसको लेकर 23 मई से 16 जून तक जनसुनवाई का टाइम टेबल जारी किया गया है.


Alwar News: अलवर पहुंचे हॉलीवुड के सुपरस्टार जेरेमी रेनर, अनिल कपूर के साथ की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग


सभी की समस्याओं को सुना जायेगा


पीसीसी मुख्यालय में लगने वाले मंत्री दरबार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा. मौके पर ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए जाएंगे. हालांकि शेड्यूल में उन्हीं मंत्रियों को शामिल किया गया जिनका पूर्व में मंत्री दरबार में नंबर नहीं आ पाया था.


ये मंत्री करेंगे जन सुनवाई


पहले दिन 23 मई को वन मंत्री हेमाराम चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद जनसुनवाई करेंगे. अगले दिन 24 मई को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, 25 मई को जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेंश, 30 मई को सहकारिता मंत्री पवरसादीलाल मीणा, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, 31 मई को पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा.


एक जून को ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीण और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, 6 जून को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, 7 जून को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, 8 जून को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, 13 जून को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, अीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया, 14 जून को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और 15 जून को जलदाय मंत्री महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जनसुनवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: महंगाई की मार से जेल के कैदियों का बढ़ा खर्चा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े