Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के जालौर लोकसभा सीट (Jalore) पर चुनावी प्रचार इन दिनों चरम पर है. यहां एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी (Lumbaram Chaudhary) के लिए स्टर प्रचारक समेत पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के लिए उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत और बेटी भी चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रही हैं.


इस बीच जालौर लोकसभा सीट पर डोर टू डोर प्रचार के दौरान हिमांशी गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत एक मानसिक रोगी को जंजीरों से मुक्त कर रही हैं. साथ ही वह उसके इलाज के लिए हर संभव मदद करने की बात कह रही हैं. 


क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार जालौर जिले के बलवाड़ा गांव में हिमांशी गहलोत जनसंपर्क के लिए गई थीं. इस दौरान उन्हें पता चला कि एक मानसिक बीमारी से ग्रसित युवक रमेश पुत्र मांगाराम मेघवाल को लोहे की जंजीरों से बांधा गया है. उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों से बातचीत की और युवक के बीमारी के बारे जानकारी ली, जिसमें पता लगा कि युवक 5-7 साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित है. 


परिवार के लोग कई बार इलाज कर चुके हैं, लेकिन वह ठीक नहीं हो पा रहा है. युवक मानसिक बीमारी के कारण बार-बार भाग जाता था. ऐसे में घर वालों ने उसे लोहे की जंजीर से घर में ही बांध दिया.इसके बाद हिमांशी गहलोत ने तत्काल परिवार के लोगों को डांटते हुए कहा कि इस तरह जानवर को भी नहीं बांधते हैं. यह तो इंसान है. उन्होंने ताले की चाबी लाकर लोहे की जंजीरों खोलने के लिए कहा.


इसके बाद उन्होंने युवक के हर संभव इलाज और मदद की बात कही. अब ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. हिमांशी गहलोत की उदारता को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 


(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)




यह भी पढ़ें: 'BJP ने दलित समाज के बेटे को राष्ट्रपति बनाकर...', कोटा की रैली में बोले डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा