Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कई सौगातें देने जा रहे हैं. विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्पना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के निर्माण 33 फ्लाईओवर और अंडरपास का सोमवार (26 फरवरी) को पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ ही पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. जोधपुर मंडल डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए. यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाईओवर/अंडरपास का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं. जिसमें जोधपुर मंडल के 33 फ्लाईओवर व अंडरपास शामिल है. उन्होंने बताया कि मंडल के अलग-अलग रेल क्रॉसिंग की फाटकों पर इन पूर्व निर्मित परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है. उसके पास सोमवार सुबह 9:30 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कर संबोधित करेंगे. इस दौरान स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की आयोजित किए जाएंगे. इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस समारोह में स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक, पंच , सरपंच व जनप्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. 'तेज गति से काम है जारी'जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे लगातार तेजी से परिवर्तन कर रहा है. हम लोग लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. लक्ष्य से पहले हम उस काम को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. देखा जाए तो रेलवे के दोहरीकरण की बात करें काफी काम हो चुका है. कई जगह तेज गति से काम जारी है. हमारे सभी काम की एक टाइम लिमिट है. उस टाइम लिमिट से पहले हमें वो सभी विकास कार्य पूरे करने हैं. लगभग काम पूरा हो चुका हैइलेक्ट्रिक ट्रेन चलने की बात की जाए तो उसको लेकर फुलेरा तक हमारा काम हो चुका है. इधर पश्चिम में राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण तक लगभग काम पूरा हो चुका है. अब आगे के काम की निविदाई निकल गई है. जल्द ही हम लोग उसे काम को पूरा कर लेंगे. हमारी प्राथमिकता है कि रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुलभ यात्रा के साथ कम समय मे यात्रा पूरी हो जाये.
वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यासडीआरएम ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर मंडल के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर विकास कार्य का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे और इसके लिए पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन की 261 करोड़ रुपए की लागत वाली बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. उन्होंने बताया कि पाली मारवाड़ आने जाने वाले रेल के यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी. पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनः विकास के दौरान स्थानीय कला, संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के समावेश पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.