Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा का चुनाव का ऐलान कुछ दिनों के बाद होने वाला है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों  में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भरतपुर पहुंचे.


कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भरतपुर के कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने फरमान जारी करते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी नहीं आए हैं उनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाएगा.


रूठों को मनाने के लिए हो रहा है संवाद कार्यक्रम
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा क्षेत्र में दौरा करना शुरू कर दिया है. आज भरतपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए और रूठों को मनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा कि, अब मैनेजमेंट के लिए मीटिंग की जा रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बताएंगे कि, कहां कमी रही. अब आगे कैसे और क्या किया जाए.


बीजेपी डिसिप्लिन और सख्ती में कांग्रेस से आगे  
कांग्रेस प्रभारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी मैनेजमेंट और डिसिप्लिन दोनों में कांग्रेस से आगे हैं. पार्टी और परिवार तब ही सही तरीके से चल सकता है जब डिसिप्लेन सख्ती से लागू किया जाए. अगर थोड़ी भी ढील आ जाएगी तो, नुकसान हो सकता है. मुझे सीएम नहीं बनाया फिर भी मैं कांग्रेस के साथ हूं. मुझे सीएम के ऊपर बनाकर भेज दिया इससे बड़ा मेरे लिए ऑनर क्या होगा. यही एक डिसिप्लिन पार्टी में रहना चाहिए .   


क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के साथ झूठे वादे करके सत्ता में आई थी मगर उसके बाद ना किसानों के आमदनी दोगुनी हुई और न ही बेरोजगारों को रोजगार मिला . प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की भूमि अधिकरण कानून यूपीए सरकार के समय बना था जिसमें किसान को अधिकार दिया था की किसान की जमीन ऐसे ही नहीं जाएगी और जमीन का पूरा मुआवजा मिलेगा. लेकिन बीजेपी की सरकार उस कानून से भी छेड़छाड़ करने की चेस्टा की अपने उद्योगपति मित्रों के लिए. 


'ब्यूरोक्रेसी ने शासन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है'
प्रदेश की बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी और पर्ची के द्वारा मुख्यमंत्री बनाया गया मगर उसके बावजूद भी आज मुख्यमंत्री हो या मंत्री हो या विधायक हो सरकार में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है. आज राजस्थान में पूरी तरह से ब्यूरोक्रेसी हावी है. मुख्यमंत्री भ्रमण करने में व्यस्त हैं और ब्यूरोक्रेसी ने शासन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है जो लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है."


उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और लोगों को बहलाया फुसलाया झूठे वादे किए. आज पूरे देश में पेपर लीक हो रहे हैं खासकर उत्तर प्रदेश में हाल ही में पुलिस का पेपर लीक हुआ है. आज महिलाएं बच्चियों सुरक्षित नहीं है उनके साथ रेप हो रहे हैं. महेंद्रजीत मालवीय जैसा व्यक्ति जो कांग्रेस को मां कहता था और कांग्रेस से सब कुछ प्राप्त किया और फिर वह व्यक्ति अचानक दूसरी तरफ चल जाए तो वह भी पर्ची की वजह से ही गए होंगे." 


भरतपुर के रालोद विधायक को लेकर क्या कहा 
भरतपुर विधानसभा सीट से विजयी हुए कांग्रेस के गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल के विधायक सुभाष गर्ग को लेकर कहा की जो कार्यकर्ता चाहेंगे वही होगा दूसरी कांग्रेस नहीं चलेगी जिसको जाना है उसके लिए वेलकम और जो कांग्रेस में रहना चाहता है उसको कांग्रेस की बात करनी होगी भरपूर के विधायक सुभाष गर्ग को हमने जिताया है. कांग्रेस का मानकर जिताया है. अगर विधायक सुभाष गर्ग कांग्रेस के लिए काम नहीं करेंगे तो विधायक सुभाष गर्ग के लिए भी कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जायेंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बाद वागड़ में लगेगा कांग्रेस को झटका? इस वजह से गहराया संकट