Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर के राजनीतिक दल पूरे दमखम से जुटे हुए हैं. कहीं उम्मीदवारों के एलान किए जा रहे हैं तो कहीं सीटों पर मंथन चल रहा है. इस बीच 25 सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी में अपने 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है. ऐसे में खबर ये है कि प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है.


दरअसल, राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी चुनाव लड़ना तय नहीं है. हालांकि अशोक गहलोत काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं, सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत की जगह उनके बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक वैभव गहलोत अपनी पुरानी सीट जोधपुर की जगह जालोर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. 


इसी तरह राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है. हालांकि कांग्रेस सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहती है, चूंकि अब वे छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी हैं ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम है. वहीं अगर चुनाव लड़ते भी हैं तो पार्टी उन्हें टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है.


अगर पिछले चुनाव पर नजर डालें तो यहां अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जोधपुर से चुनावी ताल ठोकी थी. हालांकि यहां उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने करारी शिकस्त दी थी. वहीं बीजेपी ने इस बार भी गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर से ही लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.


बता दें कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि अभी भी राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम का एलान होना बाकी है. माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस राजस्थान से भी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी! इस विधायक ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर किया वार, क्या कुछ कहा?