Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शोर बुधवार (24 अप्रैल) शाम 6 बजे थम गया. राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है. 24 अप्रैल को प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों ने पूरा दम लगाया और अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.


राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव में टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसके बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.


राजस्थान में किस सीट पर कौन आमने सामने


राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्रदेश की कई सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुखबीर सिंह मैदान में हैं तो वहीं, इस सीट पर हरीश मीणा को टिकट मिला है. अजमेर सीट पर बीजेपी के भागीरथ चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी से है. इसके अलावा पाली लोकसभा सीट पर बीजेपी के पीपी चौधरी और कांग्रेस के संगीता बेनीवाल के बीच चुनावी जंग है.


जोधपुर और बाड़मेर में किसके बीच चुनावी जंग


वहीं, प्रदेश की जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच मुकाबला है. बाड़मेर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी हैं तो वहीं, इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मीदाराम बेनीवाल हैं. इस सीट पर एक अन्य उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी भी चुनाव मैदान में हैं. जालौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के लुम्बाराम चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत के बीच मुकाबला है. उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के मन्नालाल रावत और कांग्रेस के ताराचंद मीणा के बीच चुनावी जंग है.


चित्तौड़गढ़ में सीपी जोशी और उदयलाल आंजना में मुकाबला


बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीय चुनाव मैदान में हैं जबकि BAP के उम्मीदवार राजकुमार रोत यहां से चुनाव मैदान में खड़े हैं. चित्तौड़गढ़ से बीजेपी उम्मीदवार सीपी जोशी का मुकाबला कांग्रेस के उदयलाल आंजना से है. राजसमंद लोकसभा सीट से बीजेपी ने महिमा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है तो यहां से कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर पर दांव खेला है. भीलवाड़ा में बीजेपी के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी चुनाव मैदान में हैं. 


इसके अलवा कोटा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ओम बिरला और कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल के बीच चुनावी जंग है. वहीं, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर बीजेपी के दुष्यंत सिंह और कांग्रेस के उर्मिला जैन मैदान में हैं. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें 12 सीटों पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में पाकिस्तान का किया जिक्र तो रविंद्र भाटी बोले, 'हार की बौखलाहट है'