Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के बाड़मेर के छोटे से गांव दूधोड़ा के रहने वाले रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. राजनीतिक गलियारों में रविंद्र सिंह भाटी की खूब चर्चा हो रही है. भाटी फिलहाल अभी राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं.


वहीं अब बाड़मेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इस नौजवान को सुनने और देखने के लिए उसके रोड शो और सभाओं में हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं. इस बीच बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 'हिन्दू और मुसलमान में कोई फर्क नहीं है. यहां सात पीढ़ियों से भाईचारा बना रहा है और आगे भी बना रहे ये हमारी जिम्मेदारी है.' 


बीजेपी पर बोला हमला
वहीं इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि इन्होंने मुझ पर कई गंभीर आरोप लगाए. कुछ दिन पहले कहा कि मैं देशद्रोही हूं. उन्होंने कहा कि अगर आप यह साबित कर दें कि मैं देशद्रोही हूं तो मैं सियासत छोड़ दूंगा. अगर आप साबित नहीं कर पाओ तो आप सियासत छोड़ दों. उन्होंने कहा आपके पास एजेंसियां हैं, मेरी जांच करवाओ.


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट बनी हॉट सीट 
बता दें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट की तर्ज पर देखी जा रही है,क्योंकि यहां पर बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक रहे हैं.
 
बता दें राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 लोकसभा की सीटों पर चुनाव होना है.



ये भी पढ़ें: कैलाश चौधरी बोले, 'पाकिस्तान की नजर भी बाड़मेर पर, आपको तय करना है खुशियां किसको देनी है?'