Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा पुलिस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की छवि धूमिल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक और वाट्सअप ग्रुप में वीडियो शेयर कर झूठी खबर फैला रहे थे.


बीजेपी जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को फायदा पहुंचाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि भ्रामक एवं गलत तथ्यों के आधार पर झूठी खबर फैलायी जा रही थी.


बीजेपी प्रत्याशी ओम बिराला के खिलाफ फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर दुष्प्रचार किया जा रहा था. फर्जी वीडियो में ओम बिरला की आवाज हूबहू मिल रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. तकनीक की मदद से नौशाद अली और आशव शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


फेक वीडियो में आवाज ओम बिरला की तरह


बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने किशोरपुरा थाने में लिखित रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है. फर्जी वीडियो में ओम बिरला की आवाज हूबहू मिल रही है. उन्होंने बताया कि नौशाद, आशव के फेसबुक पेज औ वाट्सअप ग्रुप में मनगढंत, झूठा एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला वीडियो अपलोड किया गया.


जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पर दो लोग गिरफ्तार


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आपराधिक कृत्य है. ओम बिरला बीजेपी प्रत्याशी के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष हैं. संवैधानिक पद पर बैठे शख्स के किलाफ डीप फेक वीडियो बनाकर ओम बिरला की छवि धूमिल की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपी नौशाद और आशव शर्मा को धर दबोचा. 


Rajasthan Lok Sabha Election: जब आमने-सामने हुए कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और BJP के लुंबाराम चौधरी, फिर क्या हुआ?