Rajasthan Paper Leak Case Update: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले चार ट्रेनी एसआई को एसओजी ने रविवार (14 अप्रैल) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी ट्रेनी एसआई इस दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग कर रहे थे. रविवार शाम को सेंटर में एसओजी की टीम पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया.


कई ट्रेनी एसआई रविवार होने के चलते रिलेक्स मोड पर थे, तभी एसओजी ने एक-एक कमरे से ट्रेनी एसआई का नाम बोलकर उनको अपने कपड़ों के बैग तैयार करने को कहा. इसके बाद चारों एसआई को एसओजी मुख्यालय लेकर गई. एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि चारों ट्रेनी एसआई ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठा कर एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को पास किया था.


SOG को डमी एग्जाम के बाद हुआ शक
वहीं एसओजी ने जब कुछ दिनों पहले डमी परीक्षा ली, तो उसमें चारों एसआई फेल हो गए थे. इनमें चारों 25 प्रतिशत नंबर भी नहीं सके. इस पर एसओजी को उनकी योग्यता पर शक हुआ. जब इनके दस्तावेजों और सेंटर की जांच की गई तो पता चला कि इन चारों ने डमी कैंडिडेट बैठा कर परीक्षा पास की थी.पूछताछ में चारों ट्रेनी एसआई ने डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठाना स्वीकार किया.


इनमें से एक-एक ने परीक्षा में पास होने के लिए 15 से 20 लाख रुपये दिए थे. इसमें डमी कैंडिडेट बैठाना और पेपर खरीदना दोनों शामिल था. बता दें एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी केस में अब तक 36 ट्रेनी एसआई और सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, इनमें 11 ट्रेनी की जमानत हो चुकी है. एसओजी को अब उनकी तलाश है जो इन चारों ट्रेनी की जगह परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बन बैठे थे.


SOG ने इन ट्रेनी SI को किया गिरफ्तार
हरिओम पाटीदार निवासी गलियाकोट का एसआई भर्ती परीक्षा में मेरिट में 645वां नंबर आया था. हरिओम का प्रकाश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में सेंटर था और 15 सितंबर 2021 में परीक्षा हुई थी. हरिओम को हिंदी में 200 में से 169.69, सामान्य ज्ञान में 200 में से 118.46 और कुल 400 में से 288.15 अंक मिले थे. उसके इंटरव्यू में 28 नंबर आए थे. इस प्रकार आरपीएससी के एग्जाम में 316.15 अंक मिले. वहीं एसओजी द्वारा करवाए गए डमी एग्जाम में इसे हिंदी में 200 में से 55 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 69 अंक ही मिले.


विक्रमजीत निवासी बज्जू बीकानेर हाल पाश्र्वनाथ सिटी जोधपुर का मैरिट में 1263वां नंबर आया था. उसका श्री जवाहर जैन सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में सेंटर था और परीक्षा 13 सितंबर 2021 को हुई थी. विक्रमजीत को हिंदी में 200 में से 158.27, सामान्य ज्ञान में 200 में से 118.91 कुल 400 में से 277.18 नंबर मिले थे. उसके इंटरव्यू में 20 नंबर आए थे. इस प्रकार आरपीएससी के एग्जाम में 297.98 अंक मिले. वहीं एसओजी द्वारा करवाए गए डमी एग्जाम में उसे हिंदी में 200 में से 43 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 43 नंबर मिले.


श्रवण कुमार निवासी बज्जू बीकानेर का मैरिट में 1708वां नंबर आया था. उसका गवर्नमेंट गर्लस सीनियर सैंकडरी स्कूल मंडोर रोड जोधपुर में सेंटर था और परीक्षा 14 सितंबर 2021 को थी. श्रवण कुमार को हिंदी में 200 में से 135.8, सामान्य ज्ञान में 200 में से 120.79 कुल 400 में से 256.59 नंबर मिले थे. उसके इंटरव्यू में 28 नंबर आए थे. इस प्रकार आरपीएससी के एग्जाम में 284.59 अंक मिले. वहीं एसओजी द्वारा करवाए गए डमी एग्जाम में उसे हिंदी में 200 में से 31 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 36 नंबर ही मिले. 


श्याम प्रताप सिंह निवासी लोहावट जोधपुर का मैरिट में 2207वां नंबर आया था. उसका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेसूला अलवर में सेंटर था और परीक्षा 13सितंबर 2021 को थी. श्याम प्रताप को हिंदी में 200 में से 143.43, सामान्य ज्ञान में 200 में से 95.56 कुल 400 में से 238.99 नंबर मिले थे. उसके इंटरव्यू में 29 नंबर  आए. इस प्रकार आरपीएससी के एग्जाम में 267.99 नंबर मिले. वहीं एसओजी द्वारा करवाए गए डमी एग्जाम में उसे हिंदी में 200 में से 63 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 70 नंबर ही मिले.


(मनीष शर्मा की रिपोर्ट)



यह भी पढ़ेंं: 'पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी