Kota Crime News: राजस्थान के कोटा (Kota) में डेढ़ साल के मासूम की पानी की टंकी में रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. मासूम का शव छत पर रखी पानी की टंकी में मिला. वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना देने से पहले ही शव को दफना दिया, उसके बाद थाने में मासूम की हत्या का शक होने की रिपोर्ट दी.  जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस ने परिजनों द्वारा कब्र में दफनाए गए बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ताकि  हत्या के पहलू पर जांच की जा सके कि आखिर बच्चा दूसरी मंजिल तक पानी की टंकी के अंदर कैसा पंहुचा और 3 फीट पानी की टंकी में कैसे कूदा?

जानें पूरा मामला
रामपुरा थानाधिकारी हंसराज ने बताया की क्षेत्र में रहने वाले मृतक मासूम के पिता इमरान कोटा नगर निगम में कनिष्ट सहायक पद पर कर्मचारी है. पुलिस को रिपोर्ट सौंपते हुए उन्होंने  बताया की कर्बला इलाके में उसके 9 भाइयों का परिवार है. दो भाई एक मकान में रहते हैं और 7 भाई सामने वाले मकान में रहते हैं. सोमवार शाम पत्नी खाना बना रही थी और बच्चा खेल रहा था. अचानक वहां उनका बेटा अबीर गायब हो गया.  परिजनों ने उसे तलाशा, लेकिन नहीं बच्चा कहीं नहीं मिला.  रात 8 बजे मकान की दूसरी मंजिल पर परिजन पहुचें और वहां 500 लीटर पानी की टंकी में मासूम पड़ा हुआ  मिला. परिजनों ने पानी की टंकी से बच्चे को निकाला और  कोटा अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं  मासूम के पिता ने पुलिस कार्रवाई की बात से इंकार कर दिया था जिस पर  अस्पताल प्रशासन ने कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया था. 


बच्चे के नाना ने जताई हत्या की आशंका, आईजी से की मांग 

वहीं मृतक मासूम के पिता ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करने के बाद नाना ने हत्या की आशंका जताई और और सीधा आईजी रविदत्त गौड़ से मिलने पहुंचे.  परिवाद सौंपते हुए उन्होंने कहा की टंकी में पानी भरा हुआ था. गर्मी तेज होने के कारण पानी गर्म हो रहा था. बच्चा घुटनों के बल चलता है. वह दो मंजिल की सीढ़ियों पर कैसे चढ़ा होगा और कैसे पानी की टंकी में गया होगा जबकि टंकी की ऊंचाई 3 फीट से ऊपर है. उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आईजी ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है. 

 

परिवार में किसी पर हत्या का शक 

मृतक के नाना सईद ने बताया की घर दो मंजिला है जहां परिवार के आलावा कोई आता जाता नहीं है. जरूर परिवार के किसी ने शख्स ने हत्या की होगी.  सईद ने बताया की कर्बला इलाके में जहां घटना हुई है वहां 9 भाइयों का परिवार है. दो भाई एक मकान में रहते हैं जबकि 7 भाई सामने वाले मकान में रहते हैं. जिनका आना जाना लगता रहता है. क्योंकि टंकी में बच्चे का शव ढक्कन लगा हुआ मिला है इसलिए किसी ने बच्चे को पानी में फेंककर ढक्कन लगाकर उसकी हत्या कर दी. अब पुलिस गहनता से पूछताछ  करेगी तो हत्यारा जल्द पकड़ने में आएगा. 

 

पुलिस ने निकलवाया बच्चे का कब्र में से शव 

वहीं रामपुरा पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने के बाद परिजनों द्वारा दफनाए गए शव को पुलिस ने  कब्र से बाहर निकलवाया है. जहां पुलिस एफएसएल टीम को लेकर पहुंची और विडियोग्राफी कर शव को बाहर निकाला और कोटा मोर्चरी में पहुंचाया जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. शव को फिर से दफनाया जायेगा. सीआई हंसराज का कहना है की पुलिस टीम छत पर मासूम कैसे पहुंचा इसकी जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें