Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई जेईएन (JEN) परीक्षा के पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए एसओजी (SOG) टीम ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था, जिस पर 50 हजार रूपये की इनाम घोषित था. पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना हर्षवर्धन मीणा की ससुराल भरतपुर जिले में उच्चैन थाना इलाके के गांव मिलकपुर में है, जहां आज गुरुवार को एसओजी टीम ने दबिश देकर ससुराल से कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं. 

 

एसओजी टीम ने मुख्य आरोपी के साले को दबोचा

 

आज एसओजी की टीम एसओजी डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में भरतपुर पहुंची और हर्षवर्धन मीणा की ससुराल पहुंच कर दबिश दी गयी. हर्षवर्धन की ससुराल से एसओजी टीम को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. एसओजी टीम को मिले दस्तावेज और मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा के साले मनोज मीणा को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है.

 

एसओजी की दबिश लगातार जारी 

 

एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर जेईएन पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों के आवास और ठिकानों पर पूरे राज्य में एक साथ दबिश दी जा रही है. इस पर अधिकारीयों ने मुझे भरतपुर भेजा है. आज एसओजी की एक टीम आरोपी हर्षवर्धन की ससुराल आई और सर्च किया है.

 

इससे पहले हमने कोर्ट से सर्च वारंट लिया और उसके बाद आरोपी के साले मनोज मीणा को बुलाया गया और घर की तलाशी ली गई. यहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जाएगी.  राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में एसओजी की दबिश लगातार जारी है. 

 

कुछ दिन पहले हुई थी चार आरोपियों की गिरफ्तारी 

 

बता दें कि राजस्थान एसओजी ने जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कुछ दिन पहले ही मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन चारों आरोपियों में एक को श्रीगंगानगर और तीन को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया था.

 

एडीजी वीके सिंह ने बताया था कि जेईएन 2020 पेपर लीक मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, लेकिन अब एसओजी की टीम ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.