राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य में बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने 91 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इसमें कई जिलों के एसपी का नाम शामिल है. 34 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं.
उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा को अब जोधपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. जयपुर आईजी, रूल्स हिंगलाजदान अब राजस्थान राज्य मानवाधिकारी आयोग जयपुर के आईजी बनाए गए हैं. कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ा का तबादला जयपुर किया गया है. उन्हे अब पुलिस मुख्यालय में आईजी की जम्मेदारी दी गई है.
जोधपुर रेंज के IG विकास कुमार को अब बड़ी जिम्मेदारी
गौरव श्रीवास्तव आईज, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, जयपुर को अब उदयपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश को अब जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अब आईजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS ) की जिम्मेदारी मिली है.
अजमेर रेंज के आईजी बनाए गए राजेंद्र सिंह
इसके अलावा जोधपुर के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अब अजमेर रेंज का आईजी बनाया गया है. जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा को अब आईजी, एसएसबी, जयपुर की जिम्मेदारी मिली है. भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
किन-किन जिलों में कौन बने नए एसपी?
भिवाडी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी को अब सीआईडी, सीबी, जयपुर में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टोंक के एसपी विकास सांगवान को अब धौलपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पुलिस डिप्टी कमिश्नर जयपुर शहर (पश्चिम ) कमिश्नरेट, जयपुर को अब झालावाड़ एसपी बनाया गया है. करौली के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को अब झुंझुनू एसपी बनाया गया है. एटीएस, जयपुर एसपी प्रवीण नायक नूनावत को अब सीकर जिले का पुलिस कैप्टन बनाया गया है.
नए डीजीपी की तैनाती के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. 12 आईएएस अफसरों को भी नई पोस्टिंग मिली है. इसके साथ ही 142 आरएएस अफसरों का भी ट्रांसफर हुआ है.