राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार को सड़क पर बह रहे नदी के पानी के साथ खिलवाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुल के ऊपर बह रहे पानी को लापरवाही के साथ पार करने की कोशिश उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई. यहां मोही और रजवास इलाके में बनास नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. 

पुलिया के ऊपर पानी का तेज बहाव होने के बाद इस रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग पैदल या दो पहिया वाहनों के साथ जिंदगी खतरे में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजर आज दिखाई दिया. यहां एक युवक पानी की तेज रफ्तार को नजरअंदाज करते हुए दौड़ते हुए पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहा था.

पुलिया के दूसरी तरफ खड़े लोग आवाज लगाते हुए उसे आने से रोक रहे थे, लेकिन वह नहीं माना. उसने आधी पुलिया ही पार की होगी कि तेज रफ्तार से बह रहे पानी के बहाव की चपेट में आ गया और बनास नदी में बह गया. लोगों ने उसे काफी दूर तक बहते हुए देखा. इस बीच लोगों ने पुलिस व प्रशासन को खबर कर दी. गोताखोरों ने कुछ देर बाद उसकी तलाश शुरू की लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. 

हालांकि बनास नदी के पानी का वेग बहुत ज्यादा है. थोड़ी सी जल्दबाजी और लापरवाही आज उसके लिए ऐसी मुसीबत का सबक बन गई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया पर लोगों की आवाजाही रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: खंडवा में मसाया सोलर प्लांट सील, कंपनी पर आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का आरोप