राजस्थान के ब्यावर (Beawar) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (Garib Rath Express Train) के इंजन में अचानक आग लग गई. चलती ट्रेन में देखते ही देखते इंजन से लपटें उठनी लगी.
लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्यावर जिले के सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. ट्रेन के पैसेंजर कोच को तत्काल इंजन से अलग कर देने के कारण आग कोच तक नहीं पहुंची. अगर पैसेंजर कोच आग के संपर्क में आ जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.
ट्रेन में सवार थे 500 से अधिक यात्रीगरीब रथ के इंजन में आग लगते ही स्टेशन और ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना के वक्त ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे. आग लगते ही सभी सेंदड़ा स्टेशन पर सभी पैंसेजर को ट्रेन से नीचे उतारकर कोच खाली करवा दिए.
हादसे की इत्तला मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. तीन दमकल ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उत्तर पश्चिम रेलवे के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
रेलवे करवाएगा मामले की जांचएडीआरएम विकास कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 12616 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन ब्रांदा से दिल्ली जा रही थी. राजस्थान में ब्यावर के करीब अचानक ट्रेन के इंजन में आग लग गई. लोको पायलट ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग के कारण इंजन में बड़ा नुकसान हुआ है. ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. आग लगने के कारण पता नहीं लगे हैं. मामले की गहराई से जांच करवाई जाएगी.
सेंदड़ा गांव में फैली दहशतट्रेन में आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी ने बताया कि हादसे की इत्तला मिलते ही मदद से के लिए मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में गांव वाले जमा हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ब्यावर और सोजत से दमकल वाहन बुलवाए. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोको पायलट की सूझबूझ से किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ.