Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग (Met Department) की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. विभाग ने कहा है कि अगले एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश की संभावना काफी कम है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने से शीतलहर (Cold Wave) या पाला जमने की संभावना नहीं है. इससे मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. राजस्थान में आमतौर पर 15 फरवरी से मौसम में बदलाव आता है लेकिन इस बार समय से पहले बदलाव देखने मिल रहा है. 


अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. पूर्वी राजस्थान के सीकर में न्यूनतम थोड़ा नीचे आया है. जयपुर में कुछ दिन पहले बारिश हुई थी. उसका असर भी देखने को मिला. जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा की मानें तो अब राजस्थान में मौसम साफ़ रहेगा. अब कोई कोहरा या बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. यहां पर तापमान में बढ़ोत्तरी रहेगी. जो लगातार होती रहेगी.


जानें, इन शहरों का तापमान
पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में सबसे अधिक 26.7 डिग्री तापमान रहा है. उसके बाद चित्तौगढ़, अजमेर, जयपुर, पिलानी और फतेहपुर में तापमान में बढ़ोत्तरी रही है. यहां पर अब लगातार तापमान बढ़ता रहेगा. वहीं, बाड़मेर में 29.2 डिग्री, फलोदी में 29.2, जैसलमेर में 26.7, जालोर में 28.2 प्रतिशत तापमान बना हुआ था. बीकानेर में शनिवार को मौसम गर्म रहा. सामान्य दिनों की तुलना में बड़ा बदलाव देखा गया. इसके साथ नागौर जिले के डेगाना, मेड़ता, फुलेरा और सांभर में तेजी से मौसम बदल रहा है. 


ये भी पढ़ेंRajasthan: उदयपुर में एक्सीडेंट बता युवक को अस्पताल छोड़ गए कार सवार, अब रहस्यमयी मौत का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार