Mumbai Police Busted Rajasthan Drug Factory: मुंबई पुलिस ने राजस्थान में एक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही मेफेड्रोन और दवाईयां बनाने के लिए काम में लिए जा रहे अन्य रसायनों को भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 104 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले मुंबई में दिसंबर 2023 में नशीली दवाओं का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब मुंबई पुलिस ने जोधपुर में चलाई जा रही दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसके मालिक हुकुमराम चौधरी को गिरफ्तार किया है.


31 दिसंबर को हुई थी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर शहर भर में पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इस दौरान साकीनाका पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल चंद्रकांत पवार जानकारी मिली कि कुछ लोग मेफेड्रोन बेचने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस सरफराज शेख (22) माजिद उमर शेख (44) अब्दुल कादर शेख (44) को गिरफ्तार कर लिया था. इन तीनों आरोपियों के पास से 3.35 करोड़ रुपए मूल्य की 1.655 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई थी.


जांच के दौरान राजस्थान की फैक्ट्री का हुआ खुलासा
डीसीपी मंगेश शिंदे ने मुंबई में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मेफेड्रोन कहां से खरीदी गई ये पता लगाने की कोशिश की. जांच के दौरान राजस्थान के जोधपुर में नशीली दवाओं की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली. मुंबई से गिरफ्तार तीन आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस पहले पुणे में प्रशांत पाटिल के शख्स के पास पहुंची और उसे हिरासत में लिया. जब पुलिस ने प्रशांत पाटिल से पूछताछ की तो जोधपुर की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली जहां मेफेड्रोन बनाई जाती थी. 


प्रशांत पाटिल ने पुलिस को बताया कि जोधपुर का हुकुमराम चौधरी जोधपुर के ही सचिन कदम के कहने पर फैक्ट्री चला रहा है. इसके बाद मुंबई पुलिस जोधपुर पहुंची और हुकुमराम चौधरी को हिरासत में लिया. इस दौरान पुलिस ने मेफेड्रोन और उसके निर्माण के लिए गोदाम में छुपाया हुआ कच्चा माल भी बरामद किया. जिसके कीमत 104 करोड़ के करीब है.


यह भी पढ़ें: 'मुसलमान का वोट सभी को चाहिए, लेकिन...', AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने BJP पर बोला हमला