Bomb Threat in Jaipur Schools: दिल्ली के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. करीब 8 या उससे ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा मेल पहुंचा है. महेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, निवारू रोड सेंट टेरेसा सहित अन्य स्कूलों में मेल पहुंचा है. सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, एटीएस की टीम मौके पर पहुंचीं और कैंपस को खाली करवाया गया. 


इन्हें मिली बम की धमकी
जयपुर में (सोमवार, 13 मई) आज कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें जयपुर के नामचीन स्कूलों के नाम शामिल है. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर, विद्याआश्रम स्कूल ओटीएस चौराहा, निवारू रोड सेंट टेरेसा स्कूल, महर्षि पीजी कॉलेज सांगानेर, मालवीयनगर कान्वेंट स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है.


मेल लिखने को लेकर चर्चा हो रही
जिस तरह के मेल में बातें लिखी हैं उसे लेकर बेहद संजीदगी भरा मामला बताया जा रहा है. चूंकि, मेल लिखने वाली भाषा थोड़ी अलग है. उसमें कई राज्यों की बातें लिखीं गई हैं. उसमें कुछ पुरानी घटनाओं की गई है. इसलिए यहाँ पर उसके मेल को लेकर जानकार भी हैरान भी है. अब इसकी जाँच के लिए कमेटी बनेगी और उसमें इसकी पूरी जांच होगी. पुलिस के पास भी कोई अभी अपडेट देने को नहीं है. इसकी पूरी जाँच जारी है.


स्कूलों को पहली बार मिली धमकी
मालवीयनगर कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर सन्नी कपूर का कहना है कि सुबह ये मेल आया है. उसके बाद से हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी है. जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल को खाली कराया है.. हमारी मांग है कि मेल भेजने वाले को पकड़ा जाना चाहिए. जिससे तस्वीर साफ़ हो पाए. इस तरह का मेल पहली बार आया है. हमारे यहां बच्चे स्कूल में थे.


जयपुर एयरपोर्ट को भी मिली थी बम की धमकी
बता दें, जयपुर में यह पहली बम की धमकी नहीं है. इससे पहले राजधानी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम होने का धमकी भरा मेल आया था, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन सहित राजस्थान पुलिस भी एक्टिव हो गई थी. CISF की टीम ने एयरपोर्ट कैंपस की तलाशी ली थी. इस दौरान एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा था. जांच के बाद यह कंफर्म किया गया था कि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यानी वह मेल फर्जी था. 


यह भी पढ़ें: अजमेर मौलाना हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, नकाबपोश बदमाशों ने नहीं 6 नाबालिगों ने किया था मर्डर