Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पति ने अपनी ही पत्नी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी है. पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी पर इतनी बेदर्दी से हमला किया कि उसके सिर और आंखों में गंभीर चोटें आई थीं. वहीं आस-पड़ोस वाले लोगों का कहना है कि दोनों के बीच देर रात झगड़ा हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई है.


यह वारदात डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के सुरमना गांव में हुई. ग्रामीणों का कहना है कि पास के गांव में एक मृत्यु भोज का कार्यक्रम था, जिसमें आरोपी पति डायालाल और उसकी पत्नी सीता भी गई थी. कार्यक्रम के बाद दोनों घर आए, तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा होने पर शराब के नशे में पति ने पत्नी से मारपीट की और फिर पत्थर से सिर पर लगातार वार किए. आरोपी पति ने घर से 300 मीटर दूर झाड़ियों में वारदात को अंजाम दिया. महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान थे और उसकी आंखे बाहर आ गई थी. 

 

मृत्युभोज कार्यक्रम से लौटे थे पति-पत्नी

पुलिस के अनुसार महिला की बेटी ढोला ने पुलिस को जानकारी दी कि मम्मी पापा रिश्तेदार के यहां पर मृत्यूभोज कार्यक्रम में गए थे. वहां से पापा कुछ खाने को भी लेकर आए थे. इसके बाद मम्मी और पापा में झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पापा ने मारपीट शुरू कर दी. फिर यह घटना हुई. घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की. इधर घटना के बाद से आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.