Jodhpur Weather News: राजस्थान में मौसम विभाग ने 12 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बुजुर्ग और बच्चों के धूप में नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि प्रशासन ने बच्चों के छुट्टी के आदेश जारी नहीं किए हैं. भीषण गर्मी का प्रकोप का का असर सबसे ज्यादा इन दोनों हो रहा है.


आग उगलती गर्मी से आमजन जीवन हाल बेहाल हो रहा है. राजस्थान के 20 शहरों में तापमान 41 से 43 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है. हीटवेव के अलर्ट के बाद किस तरह की प्रशासन की तैयारी हैं साथ ही अस्पतालों में किस तरह के इंतजाम किए गए हैं. आइए जानते हैं जोधपुर के सरकारी अस्पताल कितने तैयार हैं.


कैसी है तैयारी?
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अधिक्षक फतेह सिंह भाटी ने बताया कि हीटवेव को लेकर अस्पताल में एक वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में करीब 30 बेड हैं. हालांकि अभी हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी हुआ है अभी तक कोई पेशेंट नहीं पहुंचे हैं. इस वार्ड में पांच बेड को अभी हीटवेव के लिए रिजर्व किया गया है. हीटवेव्स से मरीजों की तादाद बढ़ेगी तो 30 बेड का पूरा वार्ड मरीजों की देखरेख में लगाकर रखेंगे. इसके लिए हमने एक डॉक्टर की टीम और नर्सिंग स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा है.


अधीक्षक भाटी ने बताया कि हीटवेव को लेकर वार्ड में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. आइस क्यूब, वेंटिलेटर ऑक्सीजन के साथ एयर कंडीशनर वॉर्ड तैयार किया गया है. हीटवेव से पीड़ित मरीज के लिए सबसे पहले इमरजेंसी में सुविधाए की गई है. मेडिसिन के साथ-साथ हिट वेव के लिए आईस वाटर की थेरेपी भी दी जाती है.


इन चीजों का करें सेवन
अधीक्षक भाटी ने बताया कि अचानक तापमान बड़ा है. गर्मी बहुत ज्यादा है, ऐसे में बुजुर्ग बच्चे वह बीमार दिन के समय ज्यादा धूप में बाहर नहीं निकलें, जरूरी काम हो तो ही निकलें. एहतियात के तौर पर अधिक से अधिक लिक्विड पर ध्यान दें छाछ, दूध, दही, जूस व पानी का उपयोग करते रहे. भूखे पेट बिल्कुल ना रहे. अपने सर को ढक रखें हीटवेव से बचाव जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Weather: हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, महाराणा भूपाल अस्पताल की जानें कैसी है तैयारी?