Karauli News:  हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवनसाथी या होने वाले जीवनसाथी की सारी इच्छाओं को पूरा करे, लेकिन हर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता. मगर करौली जिले के रहने वाले एक दुल्हे ने अपनी दुल्हनिया की इच्छा को पूरा करने के लिए सारी हदों को पार कर दिया.


दरअसल उसकी दुल्हनिया की इच्छा थी कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से आये. बस फिर क्या था दूल्हा अपनी दुल्हनियां को हैलीकॉप्टर से लेने पहुंचा. गांव में हेलीकॉप्टर उतरता देख दुल्हन पक्ष के होश उड़ गये. जब बारात दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से वापस हिंगोट गांव आई तो हेलीपैड के नजरदीक रथ तैयार खड़ा था. हेलीपैड से दुल्हन रथ में बैठकर अपने पति के घर पहुंची.


हिंगोट के निवासी व समाजसेवी मानसिंह योगी ने बताया कि गिरधारी मीना के बेटे रजनेश मीना की बारात गांव कुडावदा तहसील सपोटरा गई थी. रजनेश की शादी कैलाश चंद मीना की पुत्री हेमलता मीना से हुई है. उन्होंने बताया कि दुल्हन की इच्छा थी कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से आए. 


मामला करौली जिले का है हैलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा दुल्हा अपनी दुल्हनिया को हेलीपैड से उतरते ही  रथ में बैठा कर घर ले गया बताया जा रहा है कि दुल्हन की इच्छा थी कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से आए. बारात के वापस आते ही हिंगोट के ग्रामीणों ने सभी का जोरदार स्वागत किया. हेलीकॉप्टर से बारात जाने की चर्चा आस पास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई और बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव में इकट्ठा हुए.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज और स्कूल बस की हुई टक्कर, 22 बच्चे गंभीर रूप से घायल, एक की मौत


Rajasthan Politics: राजस्थान में बदलेगा सीएम फेस? अशोक गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब