Rajasthan CM Rumour: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी खामोशी तोड़ी है. अशोक गहलोत ने इसे कोरी अफ़वाह करार दे दिया. जयपुर में एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पिछले दो-तीन दिन से लगातार मैं इस तरह की अफवाहें सुन रहा हूं...अफवाहों पर ना जाया करें क्योंकि इससे गवर्नेन्स पर फ़र्क पड़ता है. उन्होंने कहा, मीडिया में ऐसी चर्चा चलती रहती है कि सरकार बदल रही हैं, सीएम बदल रहे हैं.


अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, मेरा इस्तीफा परमानेंट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पड़ा है, जब वे चाहेंगी उपयोग करेंगी. ये काम रातों रात हो जाएगा और किसी को भी इस बात की कानों कान खबर भी नहीं लगेगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले हीं दिल्ली में सचिन पायलट की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद से हीं अचानक राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाए होने लगीं थी. बता दें कि गहलोत का ये बयान उसी के मद्देनज़र आया है.


राजस्थान में हर 5 साल पर सरकार बदलती है
दरअसल सोनिया गांधी से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा था कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां हर पांच साल में सरकार बदलती है, लेकिन अगर हम वैसे ही कदम उठाते हैं जैसा कि पिछले दिनों उठाया है और सही दिशा में आगे बढ़े तो विधानसभा चुनाव फिर जीत सकते हैं. क्योंकि उसके बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं. सचिन पायलट के इसी बयान के बाद से हीं राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगने शुरू हो गए थे.


सचिन पायलट ने खोला था गहलोत के खिलाफ मोर्चा
आपको याद दिला दें कि सचिन पायलट ने पहले भी गहलोत के खिलाफ़ मोर्चा खोला था मगर पार्टी आलाकमान ने उन्हें मना लिया था. हालांकि पायलट के करीब सूत्रों ने दावा किया था कि पायलट को राजस्थान की कांग्रेस सरकार के आखिरी साल में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था.  इससे पहले इसी सप्ताह 20 अप्रैल (बुधवार) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी.


पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 184 की VIP सुरक्षा हटाई


Jammu Kashmir: पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को किया ढेर