Rajasthan News: राजस्थान सरकार पुलिस कांस्टेबल के लिए बंपर भर्तियां करने जा रही है. सरकार ने इसके 4438 पदों पर भर्ती करेगी. इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कॉन्स्टेबल जीडी, कांस्टेबल टेलीकॉम, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल बैंड के पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इसके लिए योग्य हैं तो इसके लिए आप sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


तीन दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
निकाले गए पदों में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी)  के 4161 पद, कांस्टेबल टेलीकॉम -के 154 पद, कांस्टेबल ड्राइवर के 100 पद, कांस्टेबल बैंड के 23 पद हैं. इसके लिए आवेदन 10 नवंबर से शुरू हो गया है. आप तीन दिसंबर तक फार्म भर के अप्लाई कर सकते हैं. इसमें चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आपको फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


लिखित परीक्षा होगी
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों जिनकी सालाना आय 2.5 लाख से कम हो को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके लिए दूसरे राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: जनवरी 2022 से IIT दिल्ली में ऑफलाइन क्सासेज शुरू करने की योजना


DU Addmission 2021: डीयू आज जारी करेगी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट, यहां जानें पूरी डिटेल


Uttarakhand Election 2022: ये कांग्रेस में हरीश रावत को अलग थलग करने की बीजेपी की योजना तो नहीं?