Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने चुनावी रणनीतियों पर काम करना तेज कर दिया है. प्रदेश में बीजेपी सुनियोजित तरीके से कांग्रेस के बजाय हरीश रावत की घेराबंदी करने में जुटी है. खासतौर पर पिछले दिनों देहरादून में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को निशाना बनाया. उसके बाद तो बीजेपी के सारे नेता और मंत्री उसी राह पर चलते नजर आ रहे हैं.


सिर्फ हरीश रावत को ही टार्गेट कर रही बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर चुनाव प्रभारी तक, सभी के निशाने पर हरीश रावत ही हैं. उनके अलावा किसी भी कांग्रेसी नेता पर बीजेपी हमलावर नहीं होना राजनीतिक पंडितों को हैरत में डाल रहा है. बीजेपी के रणनीतिकार इस योजना को लेकर दावा कर रहे हैं कि ऐसा करने से हरीश पार्टी के भीतर अकेले पड़ जाएंगे और वहां चल रही गुटबाजी को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन वहीं आज एक बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी को यह नहीं करना चाहिए, इससे हरीश रावत को ही फायदा मिलेगा.


पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने किए दौरे 
उत्तराखंड में इस समय चुनावी माहौल गर्म है. दोनों तरफ से नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे शुरू हो गए हैं. यहां दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा आ चुके हैं और इसी महीने ये तीनों बड़े नेताओं का एक बार फिर उत्तराखंड आने का कार्यक्रम है. 


अमित शाह की राह पर प्रदेश के कई नेता
इस चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति में परिवर्तन करते हुए उत्तराखंड में हरीश रावत को टारगेट करने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत पिछले दिनों देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद की. उनके भाषण में हरीश रावत ही निशाने पर रहे और किसी भी कांग्रेस नेता के लिए कुछ नहीं कहा. उसी दिन हरीश रावत ने शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया भी दी थी. इसके बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, समस्त मंत्री और पदाधिकारी से लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और एक दिन पहले देहरादून आये चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी तक सभी के भाषणों और वक्तवयों के केंद्र में केवल हरीश रावत है.


पार्टी के नेता उठा रहे सवाल
वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि बीजेपी अपनी रणनीति पर काम करती है, किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं.  उधर बीजेपी के रणनीतिकार नाम नहीं छपने की शर्त पर बताते है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि हरीश रावत अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ जाएं और उनके विरोधी भी बीजेपी की इस मुहिम का फायदा उठाये और इससे कांग्रेस को नुकसान होगा. लेकिन आज ही बीजेपी सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता हरक सिंह के बयान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता गलत ट्रैक पर चल रहे हैं, ऐसा करने से हरीश रावत को फायदा होगा और जब सभी नेता सिर्फ हरीश रावत पर हमला करेंगे तो जनता में उनके प्रति सहानुभूति बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: JDU-HAM ने जिन्ना को बताया स्वतंत्रता सेनानी तो भड़के BJP नेता, कहा- चले जाएं पाकिस्तान


MP News: जनजातीय सम्मेलन को लेकर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप, बीजेपी ने दिया जवाब