Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना का असर कम होते देख राज्य सरकार ने दो दिन पहले आदेश जारी कर वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने और स्कूलों को लेकर गाइडलाइन जारी की थी. यह गाइडलाइन सोमवार से लागू होने थी लेकिन शनिवार रात को गृह विभाग से नया आदेश जारी कर 30 जनवरी रविवार को लगने वाले वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त कर दिया. इसके पीछे कारण था कि रविवार को शहीद दिवस पर अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित होने थे और आदेश के बाद आयोजित भी हुए. वहीं बाजार में भी हल्की रोनक लौटी और कुछ पर्यटकों की आवाजाही भी हुई.


असमंजस की भी रही स्थिति


दो दिन पहले जारी हुई गाइडलाइन के अनुसार व्यापारी वर्ग यही सोचकर बैठा था कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा जिससे दुकानें बंद रहेंगी. सुबह न्यूज़ के माध्यम से वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने का पता चला तो फोन लगाकर एक दूसरे को पूछते रहे क्योंकि रात को आदेश जारी होने पर सभी को जानकारी नहीं मिल पाई थी. जहां दुकानें 9 बजे से पहले खुलनी शुरू हो जाती थी वह 10 बजे बाद खुलनी शुरू हुई. सड़कों पर भी कम संख्या में वाहन दिखाई दिए. इधर कई जगह पर शहीद दिवस पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को याद किया.


पर्यटक भी दिखे


वीकेंड कर्फ्यू समाप्त होने के बाद पर्यटन स्थलों पर कुछ पर्यटक भी दिखाई दिए. बता दें कि पर्यटन विभाग की पहले प्लानिंग थी कि कोरोना कम हो रहा है तो राज्य सरकार से राहत मिलेगी इसलिए समर टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत की. बता दें कि कोरोना के केस कम ज्यादा हो रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. शुक्रवार को 8125 केस आए थे तो शनिवार को  केस जरूर बढ़े लेकिन ठीक होने वालों को संख्या 16054 रही. वहीं 22 लोगों की मौत हुई.
यह जारी हुआ था आदेश  


प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी को लगने वाले जन अनुशासन कर्फ्यू (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक) को समाप्त कर दिया है.


इसे भी पढ़ें :


जानें- किसने कहा Pegasus मामले में केंद्र सरकार को आगे आकर देना चाहिए स्पष्टीकरण, PM राष्ट्र को करें संबोधित 


2 Years of Covid in Rajasthan: राजस्थान में अबतक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए- कितने हैं कोरोना के एक्टिव केस?