Rajasthan Leopard Caught in Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के रिहायशी इलाके जगतपुरा में शनिवार रात तेंदुआ घुस गया और रविवार सुबह वन कर्मियों ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए को देखा तो इलाके में दशहत फैल गई. इलाके में रहने वाले लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन कर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और तेंदुए की तलाशी शुरू की. वन की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है. 

पकड़ा गया तेंदुआवन विभाग (Forest department) के एक अधिकारी ने बताया कि, ''तेंदुए को बीती रात बेहोश नहीं किया जा सका और वो इधर-उधर घूमता रहा. रविवार को एक घर के खुले स्थान से तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया गया.'' तेंदुए (Leopard) के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस लही है. 

पुलिस ने 2 शिकारियों को किया था गिरफ्तार बता दें कि, राजस्थान में तेंदुए के शिकार की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. अलवर में हाल के दिनों में गाय के शरीर पर जहर लगाकर तेंदुओं के शिकार का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने चौकसी बढ़ा दी थी. मामले में 2 शिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था. तेंदुओं के शिकार का मामला सामना आने के बाद अधिकारी भी सरिस्का अभयारण्य के बफर जोन क्षेत्र पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क 

प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला