Jaipur News: अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के नाम से एक पार्षद को निगम चेयरमैन बनाने का झांसा देकर उससे 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में जयपुर के झोटवाड़ा थाने में FIR दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर सीकर निवासी विकायत हुसैन (34) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, विकायत हुसैन फतेहपुर सीकर के झोटवाड़ा स्थित 200 फीट बाईपास पर परिवार के साथ रहते हैं.


विकायत ने बताया कि उनके परिवारिक दोस्त सिराज के भाई की जयपुर चुंगी नाका दिल्ली रोड पर दरगाह है, उस दरगाह की कमेटी के मसले को लेकर साल-2019 में सिराज ने उन्हें नितम शर्मा नाम के व्यक्ति से मिलने भेजा था. इसी दौरान दरगाह के काम के सिलसिले में मिलने के कारण नितम शर्मा से उनकी जान-पहचान हो गई. दरगाह के मसले को लेकर नितम शर्मा ने कई बार उन्हें कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के पास भी भेजा था, महेश जोशी को नितम शर्मा ने अपना समधी बताया था. 


चेयरमैन बनाने के नाम पर ठगे 50 लाख
विकायत द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार विकायत ने आरोपी नितम शर्मा से कहा कि आप मेरी बुआ के लड़के आबिद अली परिहार, जो फतेहपुर से 5-6 बार पार्षद हैं, उन्हें किसी बोर्ड या निगम का चेयरमैन बनवा दो जिस पर नितम शर्मा ने कहा कि मैं देखता हूं, सितम्बर-2021 में नितम शर्मा ने उन्हें जयपुर बनीपार्क होटल उम्मेद पैलेस में कॉल करके बुलाया. नितम के कहने पर विकायत अपनी बुआ के पार्षद बेटे आबिद और 4-5 अन्य लोगों के साथ नितम से मिलने होटल गए. 


उन्होंने कहा कि वह नितम शर्मा से मिले भी और नितम शर्मा के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंत्री महेश जोशी के घर भी गए. नितम ने उन्हें महेश जोशी से मिलवाया और आबिद का परिचय करवाकर उसका राजनीतिक बायोडाटा महेश जोशी को दे दिया और फिर उन्हें चेयरमैन बनाने का झांसा देकर उनसे 50 लाख रुपए ठग लिये. वहीं, जब इस मसले पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: 'राजस्थान के होकर भी उन्होंने सहयोग नहीं किया', महेश जोशी का गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार