Rajasthan Latest News: राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में कृषि भूमि की नीलामी पर नोटिस जारी होने के कुछ दिनों बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को कहा कि किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी. साथ ही इस विषय पर मुख्यमंत्री के स्तर पर नीतिगत फैसला जल्द ही लिया जाएगा. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में किसानों की जमीन नीलाम नहीं की जायेगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बैंक आदेश को निलंबित करने के लिए एक प्रशासनिक आदेश जारी किया है.


दरअसल, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ की कई तहसीलों में 20 किसानों की कृषि भूमि की नीलामी की सार्वजनिक सूचना जारी की थी, जो अगले दिन न्यूज पेपर्स में छपी. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने यह भी आदेश जारी किया है कि किसानों की जमीन की नीलामी नहीं की जाएगी.


20 किसानों के खिलाफ नीलामी नोटिस जारी
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक समिति बनाकर इसकी जांच करके मामले को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. राठौड़ ने आगे कहा कि हनुमानगढ़ में 20 किसानों द्वारा लोन नहीं चुकाने पर भूमि विकास बैंक द्वारा नीलामी नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में आई, तुरंत बैंक आदेश को निलंबित करने का प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों की जमीनें नीलाम की गईं, लेकिन अब प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन सरकार है, जो अपने घोषणा पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.


कांग्रेस ने किया विरोध
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने महज छह महीने में 45 फीसदी संकल्प पूरे कर लिये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को नोटिस को लेकर राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में अपने चुनावी घोषणापत्र में यह सुनिश्चित करने का वादा किया था कि किसानों की जमीन की नीलामी रोक दी जाएगी. पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से गहलोत हताश हैं, इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं. 



उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना