राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में आरोपी को पकड़ने के दौरान दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग हुई. गौ तस्करों ने भी पुलिस पर फायरिंग की है. डीग जिले में बीती रात गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस और तस्करों के बीच  फायरिंग हो गई जिसके बाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


जानकारी के अनुसार मेवात क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों और पुलिस की तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है. जुरहरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पिकअप को जब्त कर 5 गोवंश को मुक्त करवाया है, जबकि एक अन्य पिकअप को गौ तस्कर लेकर फरार हो गए. 


क्या कहना है पुलिस का ?


डीग जिले के डीएसटी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली थी कि पिकअप गाड़ी में कुछ गौ तस्कर गोवंश लेकर हरियाणा की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस और DST टीम ने पिकअप का पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख गौ तस्करों ने गाड़ी को अंधाधुंध भगाना शुरू कर दिया.


इस दौरान गौ तस्करों की पिकअप का टायर फट गया पाकिस द्वारा काफी पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया गया. जिसमें 5 गोवंश थे और दो गौ तस्कर थे. पुलिस द्वारा मौके पर ही जब गौ तस्करों से पूछताछ की जा रही थी उसी समय अचानक पीछे से एक और पिकअप गाड़ी आ गई.


उस गाड़ी में भी गौ तस्कर सवार थे. वह जुरहरा थाना पुलिस और DST टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, इस दौरान दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग की गई. दूसरी पिकअप में पत्थर भी रखे थे. गौ तस्करों ने पुलिस के ऊपर पथराव भी किया. हालांकि इस घटना में किसी के चोट नहीं आई है. पुलिस की टीमों ने दूसरी पिकअप को काफी पकड़ने की कोशिश कि, लेकिन वह फायरिंग और पथराव करते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गौ तस्कर देसी हथियारों से हिट फायर करते हुए दूसरी पिकअप में सवार गौ तस्कर हरियाणा की तरफ भाग गए. 


ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से किया संवाद, जीवन में कामयाबी का दिया गुरु मंत्र