Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, लेकिन कांग्रेस को इससे दिक्कत है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विरोध करते हुए कांग्रेस भारत का ही विरोध करने लगी है.

इसके साथ ही मोदी ने प्रश्नपत्र लीक, महिलाओं पर अत्याचार तथा 'लाल डायरी' जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में 'टॉप' पर पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा,‘‘हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचाकर रहेंगे. इसलिए राजस्थान कह रहा है- बीजेपी आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी.’’मोदी जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे. मोदी ने कहा,‘‘आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, भारत की वाहवाही हो रही है. लेकिन कांग्रेस को इससे दिक्कत हो रही है.’’उन्होंने कहा कि आज अमेरिका, इंग्लैंड से लेकर सिंगापुर व जापान तक में भारत का डंका बज रहा है, लेकिन यह कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता है, उनको दुख होता है.

मोदी ने कहा, ‘‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने भारत को 10वें नंबर से 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया है, लेकिन कांग्रेस को इससे भी परेशानी है. कुछ ही वर्षों में भारत को शीर्ष तीन देशों में पहुंचा देंगे, ये मोदी की गारंटी है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आज ये दिक्कत हो गई है कि वह बीजेपी का विरोध करते-करते, भारत का विरोध करने लग गई है.

राजस्थान में दो हफ्ते में मोदी की यह तीसरी चुनावी सभा थी. यह सभा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा के 'रावण का चबूतरा मैदान' में आयोजित की गई थी. मोदी सभा स्थल पर एक खुली जीप में सवार होकर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी कर उनका स्वागत किया. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में 'टॉप' पर पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी नीत केंद्र सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिये हर कोशिश कर रही है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख होता है. पांच साल में कांग्रेस के कुशासन ने क्या हाल कर दिया.. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को देश में शीर्ष पर पहुंचा दिया. महिलाओं और दलितों के विरूद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है.’’

मोदी ने कहा कि जब जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था, तब यहां के मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे? जब यहां हिंसा हो रही थी, निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तो कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे? क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण है क्या? उन्होंने पूछा कि रामनवमी, परशुराम जयंती और हनुमान जयंती समेत कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है, जिसमें राजस्थान से पत्थरबाजी की खबरें ना आती हों.

उन्होंने कहा कि पांच साल में यहां की कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली बल्कि यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा. कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए मोदी ने जनता से सवालिया अंदाज में कहा,‘‘लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की हर काली करतूत है. लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए कि नहीं खुलने चाहिए? सब खुलकर बाहर आना चाहिए कि नहीं?’’

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वित्तीय लेनदेन का विवरण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपना ‘वोट बैंक’ प्यारा है. कांग्रेस को राजस्थान की महिलाओं की किसी तकलीफ से कोई लेना देना नहीं. कांग्रेस के प्रश्नपत्र लीक माफिया के हाथों यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है.

उन्होंने कहा,‘‘चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को प्रश्नपत्र लीक माफिया के हवाले कर दिया.. ऐसे हर प्रश्नपत्र लीक माफिया के खिलाफ बीजेपी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.’’

उन्होंने जनता से कहा,‘‘ आप याद रखियेगा 'बीजेपी आएगी राजस्थान में रोजगार लायेगी. बीजेपी आएगी राजस्थान पेपर माफिया को मिटायेगी.’’उन्‍होंने कहा,‘‘हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचाकर रहेंगे. इसलिए राजस्थान कह रहा है- बीजेपी आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी.’’

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि बीजेपी का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन राज्य बनाने का है और इसके लिए हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचाकर रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

इसमें राज्य सरकार की ओर से मंत्री भजनलाल शामिल हुए. इसका जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री जी गायब थे. क्यों गायब थे? क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा. उनको मोदी पर इतना भरोसा है. मैं भी उन्हें कहता हूं कि अब आप विश्राम कीजिए, अब हम संभाल लेंगे.’’मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों पर भी निशाना साधा.

उन्‍होंने कहा,‘‘अभी कुछ दिन पहले नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पारित किया गया. लेकिन इस कानून ने कांग्रेस और इसके घमंडिया गठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी है, उनको बेनकाब कर दिया है. ये लोग कभी भी महिला आरक्षण के समर्थन में नहीं थे. इसलिए अब ये विधेयक पारित होने के बाद और बौखला गए हैं.’’प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि मोदी ने बहनों को दी ये गारंटी मोदी ने पूरी कैसे कर ली. ये नहीं जानते, मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी.'

जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आज जोधपुर और मारवाड़ के लोगों को कई उपहार एक साथ मिले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा. उन्‍होंने कहा,‘‘मुझे विश्वास है कि इससे आप सभी बहनें, त्योहारों को और ज्यादा उमंग से मना पाएंगी. बीजेपी सरकार के इस फैसले का लाभ राजस्थान के 70 लाख परिवारों को होगा.’’

उन्होंने कहा कि देश में 2014 के बाद से देश में जो नीतियां बनी हैं, उससे गरीबी तेजी से कम हो रही है और सिर्फ पांच साल में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. मोदी ने कहा,‘‘गरीब कैसे सशक्त हो, गरीब का जीवन स्तर कैसे बेहतर हो, इसके लिए मैं दिनरात जुटा हूं. आपका सपना ही, मोदी का संकल्प है.’’