Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामों के घोषणा के बाद अब सबकी निगाहें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट पर टिकी हैं. बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. राजस्थान के नए सीएम के नाम को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है. इसी क्रम में बात करें, भरतपुर जिले के सात विधानसभा सीटों की तो यहां पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.


भरतपुर जिले की एक विधानसभा की एक सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष गर्ग को जीत हासिल हुई है. हालांकि कांग्रेस यहां को जिले की किसी भी सीट पर कामयाबी नहीं मिली है. डॉक्टर सुभाष गर्ग जिले की अन्य सीट से जीतने वाले प्रत्याशी गहलोत सरकार में मंत्री थे, ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि क्या बीजेपी की नए सरकार के गठन के बाद भरतपुर जिले के किसी विधायक को कैबिनेट में जगह मिलती है या नहीं?


साल 2018 में बीजेपी का हुआ था सूपड़ा साफ 
साल 2018 के चुनाव में भरतपुर जिले से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट में से एक भी सीट बीजेपी नहीं जीत पाई थी. साल 2018 के चुनाव में भरतपुर जिले की 4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी, 2 सीट पर बहुजन समाज पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. 


भरतपुर संभाग में 19 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी. पूर्वी राजस्थान फतह करने के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन साल 2023 के चुनाव में भरतपुर संभाग में कांग्रेस का प्रदर्शन इतना खराब नहीं रहा है. भरतपुर संभाग में कांग्रेस की 7 सीट पर जीत हुई है, तो वहीं बीजेपी की 9 सीट पर जीत हुई है.  


सीएम गहलोत ने बनाए थे 4 मंत्री 
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन और बीजेपी सूपड़ा साफ होने के पर यहां के 4 विधायकों को गहलोत सरकार में मंत्री पद बनाया गया था. इस बार भरतपुर की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है, अब भरतपुर के लोग उम्मीद पाले बैठे है कि स्थानीय विधायक को नई सरकार में जगह मिले. भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा होने पर साल 2018 में अशोक गहलोत ने 4 विधायकों को मंत्री बनाये था, जिनमें दो कैबिनेट और दो को राज्यमंत्री बनाया था. इस बार भरतपुर में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी यहां के कितने विधायकों को सरकार में शामिल करेगी, देखने वाली बात होगी.


कांग्रेस सरकार में इन्हे मिला मंत्री पद 
राजस्थान में साल 2018 में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने पर भरतपुर जिले के दो विधायकों विश्वेन्द्र सिंह और भजन लाल जाटव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इसके अलावा दो अन्य विधायकों जाहिदा खान और डॉ. सुभाष गर्ग को राज्यमंत्री बनाया था.


भरतपुर से जीतने वाले बीजेपी विधायक  
भरतपुर की कामां विधानसभा सीट से नौक्षम चौधरी, डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधानसभा से जवाहर सिंह बेढ़म, नदबई विधानसभा सीट से जगत सिंह और वैर विधानसभा सीट से बहादुर सिंह कोली भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. अब देखने की बात यह होगी कि बीजेपी के इन विधायकों में से किसे कैबिनेट में शामिल करती है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Rape News: दौसा में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, शादी समारोह में हुआ रेप, हालत गंभीर