Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया सरल करने के नई तकनीकों को सहारा ले रहा है. चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न ऐप मतदाताओं और निर्वाचन कार्यों में लगे कार्मिकों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वोटर्स को अपने मताधिकार प्रयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से, कई नई तकनीकों के जरिये सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. इस दौरान आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भी आसान बनाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी द्वारा भीलवाड़ा जिले में नवाचार के तहत बनाई गई 4 ऐप्लीकेशन सहज ऐप, सकल ऐप, सुगम ऐप और संपर्क ऐप इस्तेमाल करने की सूचना दी है. इसके जरिए चुनाव प्रक्रिया को मतदाताओं के साथ निर्वाचन कार्यों में लगे कार्मिकों के लिए सुगम और प्रभावी बनाया जा रहा हैं.

सहज ऐपमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा लॉन्च किए गए "सहज ऐप" के माध्यम से बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने से लेकर, फॉर्म की स्वीकृति, अस्वीकृति और आरओ द्वारा शेड्यूलिंग-री-शेड्यूलिंग तक की निगरानी इसके जरिए की जा रही है. इसके अलावा होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने और वास्तविक समय में मतदान की प्रगति की निगरानी करने के लिए ये ऐप्लिकेशन काफी कारगर सिद्ध हो रहा है. सहज ऐप फॉर्म भरने का वास्तविक स्थान, वोट डालने का वास्तविक स्थान और मतदाता के साथ बीएलओ और मतदान दल की तस्वीरें भी कैप्चर करता है.

यह ऐप्लिकेशन 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले "अनुपस्थित मतदाताओं" द्वारा घर पर मतदान की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने में कारगर सिद्ध हो रहा हैं. इसके अलावा, यह ऐप्लिकेशन "एसएमएस इंटीग्रेशन" के माध्यम से मतदाताओं को फॉर्म जमा करने, फॉर्म अस्वीकृत-स्वीकृत होने, शेड्यूलिंग-री-शेड्यूलिंग, वोट डालने आदि जैसी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से सूचित करता है.

सकल ऐपइस ऐप्लिकेशन का उद्देश्य हर दो घंटे में केंद्रवार वास्तविक समय में मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड करना है. इस ऐप के माध्यम से मतदान की शुरुआत के साथ प्रत्येक दो घंटे में सुबह 9 बजे, सुबह 11 बजे, दोपहर 1 बजे, दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, मतदान की समाप्ति तक का डेटा संग्रहित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त इस ऐप के डाटा के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जा सकता है. जिससे ऐसे क्षेत्रों में मतदान में बढ़ोतरी के लिए, वोटिंग के दिन समय पर, लक्षित बूथ स्तरीय स्वीप गतिविधियां करवाकर मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाया जा सके. 

सुगम ऐपयह ऐप्लिकेशन मतदान दल के प्रस्थान के समय मतदान दलों की उपस्थिति दर्ज करने में मदद करता है. मतदान दलों की सूची तीसरे रैंडमाइजेशन के बाद ऐप्लिकेशन पर अपलोड की जाती है और मतदान दलों को मतदान केंद्र के विवरण के बारे में सूचित किया जाता है. जहां उन्हें प्रस्थान के दिन सुबह 5 बजे "चुनाव ड्यूटी" के लिए पहुंचना होता है. प्रस्थान के समय, मतदान दल सीधे अपने लिए आरक्षित स्थान पर बैठ सकता है (बिना किसी से पूछे) और उपस्थिति लेने वाला कार्मिक आईटी ऐप्लिकेशन के माध्यम से उस स्थान पर इसे अंकित कर सकता है, जहां मतदान दल बैठा है. 

इस ऐप के माध्यम से मतदान दलों के प्रस्थान के दिन "अनुपस्थित कर्मियों" के संबंध में वास्तविक समय में रिपोर्ट तैयार की जा सकती है और अनुपस्थित कर्मियों की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सकता है. इसके द्वारा उपस्थिति लेने की प्रक्रिया में लगे विभिन्न कर्मियों के बीच अच्छा तालमेल स्थापित किया जा सकता है.

संपर्क एपइस एप्लिकेशन का उद्देश्य मतदान केंद्र से संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मियों जैसे बीएलओ, सेक्टर अधिकारी, पटवारी, बीट-कांस्टेबल, एसएचओ, बीडीओ, तहसीलदार, वेबकास्टिंग अधिकारी, एसडीएम, आरओ, डीईओ, एसपी आदि का विवरण (नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर आदि) मतदान दलों को एसएमएस के माध्यम से प्रदान करना है, साथ ही मतदान केंद्र स्तर तक सभी हितधारकों के बीच सुचारू संचार प्राप्त करना. 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Elections 2023: भरतपुर जिले में वोटिंग की तैयारी पूरी, अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए बूथ के लिए रवाना

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply