Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मुख्य दलों की तरफ से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील गई. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान की जनता से खास अपील की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान में कानून व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है. जो वादें किए गए वो पूरे नहीं किए गए, चाहे वो कर्जमाफी का हो, बिजली का हो, महिला अत्याचार का हो, दलित हत्याचार का हो. ये अपराध लगातार रिपीट हो रहे हैं. कोई भी वादे पूरे नहीं किए गए." 

पेपर लीक का किया जिक्रपूर्व सीएम ने पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनके ऊपर राजस्थान के लोगों बहुत नाराज हैं. राजे ने कहा कि जब पिछले वादे ही पूरे नहीं किए गए तो आने वाले समय में क्या वादे पूरे कर पाएंगे. वसुंधरा राजे ने ये भी कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड रहा है कि जो वादे करती है उसे पूरा नहीं करती है. 

कांग्रेस पर साधा निशानाइससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पांच साल पहले किसानों की कर्ज माफी और युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के खोखले वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. 25 नवम्बर, शनिवार को राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व है. आप जब वोट करने जाएं, तो याद रखें कि कांग्रेस ने पांच वर्षों में राजस्थान को महिला, दलित अत्याचार में नम्बर एक बनाया है. भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया है, पेपर लीक के रिकॉर्ड तोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है तथा अन्नदाता को खून के आंसू बहाने पर मजबूर किया." 

राजे ने आगे लिखा, "हमारी बीजेपी सरकार ने राजस्थान को बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर निकालकर उन्नत प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर किया था. अब वक्त आ गया है कि हम विकास के उस दौर को वापस लाएं. एक सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध राजस्थान बनाएं. इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि आप अपने वोट की चोट से कांग्रेस के कुशासन का अंत जरूर करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत करें."

ये भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023: हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और... कांग्रेस के घोषणापत्र पर वसुंधरा राजे सिंधिया का तंज