Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बनाई गई कांग्रेस की 'प्रदेश चुनाव समिति' (Congress Election Committee) की महत्वपूर्ण बैठक आज जयपुर में होगी. जो कांग्रेस के वार रूम हॉस्पिटल रोड पर 11 बजे शुरू होगी. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित समिति के समस्त सदस्यगण भाग लेंगे. इसकी अध्यक्षता खुद समिति के अध्यक्ष डोटासरा करेंगे. यह चुनाव के लिए बेहद अहम समिति है. इसे लेकर कांग्रेस में बड़ी हलचल है.


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में उन सीटों पर पहले मंथन होगा जहां पर कांग्रेस बेहद कमजोर है. क्योंकि, पार्टी का आलाकमान भी चाहता है कि युवाओं को मैदान में उतारा जाए. इसलिए पार्टी की बैठक में इसपर भी चिंतन होगा. हालांकि, चुनाव की दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि, चुनाव समिति बनने के बाद पहली बार यह बैठक होने जा रही है. 


युवाओं पर नजर 


राजस्थान कांग्रेस कमेटी कई सीटों पर युवाओं को लेकर उत्सुक है. उसमें से वो सीटें जहां पर कांग्रेस मजबूत हैं. सूत्रों का कहना है कि जयपुर संभाग की तिजारा से संदीप यादव, जयपुर की बगरू से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया, सांगानेर से प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, शाहपुरा से मनीष यादव, झुंझुनूं की सूरजगढ़ से सत्येंद्र यादव का नाम आगे बताया जा रहा है. बगरू को छोड़कर ये सीटें कांग्रेस के पास नहीं है. इन सीटों पर सर्वे में भी युवाओं को तरजीह दी गई है. अलवर, सीकर जिले में भी कई सीटों पर युवाओं को फोकस किया जा रहा है. 


ये है तैयारी 


इस बैठक में चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों की प्राथमिक छटनी होनी है. आगे किस तरीके से उन सीटों पर चुनाव कराये जाए और कैसे काम किया जायेगा. जिन्हे टिकट दिया जाएगा, उनके बारे में भी मंथन होगा. इसे एक अहम बैठक माना जा रहा है. इसके बाद उन नामों पर चर्चा हो सकती है, जिनके नाम सर्वे में सबसे आगे चल रहे हैं. वो सीटें भी इसमें शामिल है जो कमजोर मानी जा रही है. चूंकि, अब लगभग-लगभग सर्वे की रिपोर्ट आ गई हैं. कुछ सीटों को छोड़कर बाकी सब की स्थिति क्लीयर होने की बात सामने आ रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सीएम गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल, दिया ये बड़ा बयान