Rajasthan School News Today: राजस्थान के शिक्षकों में खुशी और जश्न का माहौल है. इसके पीछे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बयान है. इसको लेकर उदयपुर में कई शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के बयान का स्वागत करते हुए ज्ञापन तक दिया है. दरअसल, शिक्षा मंत्री ने बीते दिनों बयान दिया था कि अब शिक्षक स्कूल में मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे. उन्हें स्कूल में जाते ही जमा कराना होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि शिक्षक इसका विरोध करेंगे.


हालांकि, इसके उलट शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के बयान पर खुशी जताई है. शिक्षकों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इस जल्द से जल्द लागू करने के लिए ज्ञापन तक दिया है. आइए जानते हैं मोबाइल बैन होने पर भी क्यों खुश हैं शिक्षक. 


'सख्ती से पालन किया जाए शिक्षा मंत्री का आदेश'
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि हम तो चाहते थे कि मोबाइल स्कूलों में बैन कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हमारी मांगे सुन ली हैं.


शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि इसको लेकर हमें हम लोगों ने शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि जिला स्तर के अधिकारियों को पाबंद किया जाए कि शिक्षकों से इस आदेश की सख्ती से पालना कराई जाए. 


शिक्षकों पर थोप दिए जाते हैं ऑनलाइन काम- शेर सिंह चौहान
शेर सिंह चौहान ने बताया कि मोबाइल बैन होने से हमलोग खुश इसलिए है क्योंकि की विभाग की तरफ से अनगिनत ऑनलाइन काम शिक्षकों को थोप दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि रोज सुबह जब शिक्षक स्कूल में प्रवेश करते हैं तब ही से ऑनलाइन कार्य शुरू हो जाते है.


'मोबाइल बैन से छात्रों को होगा फायदा'
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष के मुताबिक, शिक्षकों से इतनी सूचनाएं मांगते हैं कि शिक्षक मोबाइल में ही लगे रहते हैं. ऐसे में हमारा जो मुख्य काम है छात्रों को शिक्षा देने का वह नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि मोबाइल से छुटकारा मिलेगा तो हम हमारा मुख्य कार्य अच्छे से कर पाएंगे इससे छात्रों को फायदा होगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: स्वास्थ्य विभाग राजस्थान में लागू करेगा इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0, मरीजों को मिलेंगे ये फायदे