Kota News: राजस्थान के कोटा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पार्षद से लेकर प्रदेश की सरकार पर कई सवालिया निशान खड़े करता है. दरअसल कोटा के नयापुरा में कांग्रेस पार्षद से तंग आकर एक शख्स ने थाने में खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है शख्स ने पुलिस में कांग्रेस पार्षद की शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे पीड़ित अवसाद में चला गया और थाने में ही खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. 
 
जानकारी के मुताबिक नयापुरा थाना निवासी राधेश्याम मीणा का अपने ही वार्ड के पार्षद हरि सुमन से विवाद चल रहा था. यह विवाद 5 सितंबर से पहले शुरू हुआ था. राधेश्याम के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 13 साल व बेटा 10 साल का है. परिजनों ने बताया उसकी बेटी सिविल लाइन के खंड गांवड़ी सरकारी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल की ओर से एक कॉम्पिटिशन एग्जाम होना था. बेटी के स्कूल में कोई डॉक्युमेंट चाहिए था तो राधेश्याम ने मदद के लिए वार्ड के वॉट्सऐप ग्रुप पर पार्षद के लिए मैसेज लिख दिया. इसी ग्रुप में स्कूल के टीचर व अन्य स्टाफ भी जुड़े हैं. जब काम नहीं हुआ उसने ग्रुप पर ही पार्षद पर काम न होने का आरोप लगाया. बस, यहीं से पार्षद-राधेश्याम के बीच विवाद हो गया.


पार्षद पर पिटाई का आरोप
राधेश्याम ने स्थानीय लोगों के एक वाट्सअप ग्रुप पर एक मैसेज डाल दिया और पार्षद के खिलाफ कई बातें कह डाली. जिसके बाद गुस्साए पार्षद ने राधेश्याम मीणा के घर जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. राधेश्याम ने इसकी शिकायत नयापुरा थाने में कर दी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. शुक्रवार को भी पार्षद व उसके साथियों ने उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बार-बार परेशान कर रहे थे, जिस कारण वह इतना डिप्रेशन में आ गया कि उसने थाने के अंदर जाकर आग लगा ली.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
इससे पहले भी नयापुरा थाने में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पूरा थाना सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में भी पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है, जिसके बाद युवक को इतना बडा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, समीर सैनी सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे और बर्न वार्ड के बाहर हंगाम करने लगे, लेकिन आपसी समझाइश से मामला शांत हुआ. विधायक संदीप शर्मा व जिलाध्यक्ष रामबाबू ने कांग्रेस के पार्षद सहित इस मामले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक यहीं डटे रहेंगे.


युवक को जयपुर किया रेफर
बताया जा रहा है कि आग लगाने वाला बीजेपी समर्थित है, ऐसे में देखते ही देखते वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. कई कार्यकर्ता बर्न वार्ड में पहुंच गए लेकिन उन्हें वार्ड में नहीं जाने दिया, सिर्फ जिलाध्यक्ष व विधायक संदीप शर्मा को मिलने दिया, उसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से समझाइश कर हटा दिया और वापस नहीं जाने दिया, जिसके बाद कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ, कार्यकर्ता अंदर जाने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. स्थिति की जानकारी लेने के लिए शहर पुलिस अधीक्षक कोटा केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए, इसके साथ ही डिप्टी, कई थानों के सीआई, इंटेलीजेंस, डीएसबी के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. देर रात को युवक राधेश्याम को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं, वह करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गया है.
 
'इससे शर्मनाक घटना नहीं हो सकती'
पूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर ने कहा पार्षद के अत्याचार कारण सामान्य आदमी इस स्थित में आ जाए कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़े. इससे बड़ी शर्मनाक घटना व दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या होगी?, विधायक मदन दिलावर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि ये दुखद विषय है. पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद ये घटना नहीं होती.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बेटे ने ली प्रतिज्ञा, कहा- जब तक दोषियों को फांसी नहीं मिलती तब तक...


Udaipur News: कन्हैया लाल हत्याकांड पर सिंगर ने गाया रैप सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल