Rajasthan Deeg House Fire News: राजस्थान के डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव हिंगोटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. खाना बनाते समय निकली चिंगारी से एक छप्परपोश मकान में आग लग गई. इस हादसे में दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई.
कैसे लगी आग?प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंगोटा निवासी दीनू मेव के छप्पर पोश मकान में अचानक आग लग गई. घटना के समय मकान में उसकी दो नवासियां, 6 वर्षीय वामिका और 4 वर्षीय मुस्कान सो रही थीं. आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों मासूम बच्चियों को बचाया नहीं जा सका और वे जिंदा जल गईं.
ईद पर नाना के घर आई थीं बच्चियांबताया गया कि वामिका और मुस्कान अपनी मां फरमीना के साथ 31 मार्च को ईद के मौके पर अपने नाना दीनू के घर आई थीं. आज (2 अप्रैल) सुबह करीब 9 बजे फरमीना अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ गांव में एक खेत पर गेहूं की कटाई करने चली गई थी. जाने से पहले उसने खाना बनाया, लेकिन चूल्हे की आग को पूरी तरह बुझाना भूल गई. चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते छप्पर में आग पकड़ ली, जिससे सो रही बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं.
पुलिस की कार्यवाहीघटना की सूचना मिलते ही खोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि हिंगोटा गांव में छप्परपोश मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. जांच में पता चला कि फरमीना ने चूल्हे की आग को पूरी तरह ठंडा नहीं किया था, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.
शोक में डूबा गांवइस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.