Rajasthan Corona Update: राजस्थान (Rajasthan) में कल कोरोना (Corona) के 3491 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि इससे 15 लोगों की मौत (Casualties) हुई है. इन मामलों के बाद राज्य में सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या 29 हजार 530 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 7758 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को मात दे दिया है. राज्य में कुल सक्रिय कोविड मामलों (Active Covid Cases) में से 62.5 फीसदी नौ जिलों में हैं.  


जिलेवार (District Wise) राजस्थान में यह हैं कोरोना के आंकड़े



  • राजस्थान स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के जरिये जारी बुलेटिन का मुताबिक, राज्य के सबसे अधिक सक्रिय मामले जयपुर (Jaipur) जिले में है, जहां 7724 मरीजों का इलाज का चल रहा है.

  • उसके बाद जोधपुर (Jodhpur) में 1846, अलवर (Alwar) में 1636, गंगानगर (Ganganagar) में 1518, उदयपुर (Udaipur) में 1219, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 1198, राजसमन्द (Rajsamand) में 1166, कोटा (Kota) में 1085 और अजमेर (Ajmer) में 1073 सक्रिय करना के मामले हैं. राजस्थान के बाकी 24 जिलों में 11 हजार 65 सक्रिय मामले हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 33 हजार 812 से घटकर 29 हजार 530 हो गया है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


राजधानी जयपुर में कल कोरोना के 804 नए मामले आये, इसके बावजूद सक्रिय मामलों की संख्या 8867 से घटकर 7724 हो गए हैं. गुरूवार को आये नए संक्रमण के मामले 3491 के बाद, जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना से 12 लाख 58 हजार 110 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं कोरोना से अब तक होने अली मौतों का आंकड़ा 9439 पर पहुंच गया है. 


संक्रमण दर (Positivity Rate) में कमी, फिर भी होने वाली मौतें कई दिनों से 15 से ऊपर


राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, फिर भी  हर रिज 15 से अधि लोग की मौत हो रही है. इस महीने में अब तक 171 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महीने में जयपुर में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सीकर में 2, पाली, सवाई माधोपुर, नागौर, झालावाड़, झुंझुनू, बीकानेर और अजमेर से एक एक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, पॉजिटिविटी रेट में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. राज्य में पहले पॉजिटिविटी रेट 15 फीसद था, जो अब घटकर 5 फीसद से भी कम हो गया है.


राज्य में 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) 97.2 फीसद
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, टीकाकरण के संबंध में एक सीनियर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में 97.2 फीसद लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक (Dose), जबकि 83.5 फीसद लोगों ने दोनों खुराक ले ली है.  


 


यह भी पढ़ें:


Weather Forecast Updates: दिल्ली में चलेगी सर्द हवाएं, बिहार-यूपी में बारिश के आसार, जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल