Rajasthan Constable Exam 2022 Paper Leak: राजस्थान (Rajasthan) में एक के बाद एक बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) होने के मामले में कमी आती नहीं दिख रही है. अभी रीट पेपर लीक (REET Paper Leak) का बवाल थमा नहीं था कि राजस्थान कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का 14 मई का दूसरी पारी का पेपर भी लीक हो गया. रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष ने गहलोत सरकार (Rajasthan Government) को चौतरफा घेरा जिस पर सियासी घमासान अभी भी जारी है. और अब राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Exam 2022) का पेपर एग्जाम से पहले लीक हो गया. परीक्षा का पेपर लीक करके इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था. इस मामले में एसओजी इंस्पेक्टर ने 8 लोगों को खिलाफ केस दर्ज कराया है.


निजी स्कूल से हुआ पर्चा लीक -


बताया जा रहा है कि ये पेपर झोटवाड़ा में निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लीक किया गया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी एम एल लाठर ने बताया, ‘जयपुर के झोटवाड़ा में एक निजी स्कूल के स्ट्रांग रूम से 14 मई को दूसरी पारी में हुए पेपर के लीक होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच करके 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विभाग की तरफ से पेपर रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की अगली तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा. 14 मई को दूसरी पारी के पेपर में 2.75 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.’


फिर से होगी परीक्षा आयोजित -


कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 13 मई से 16 मई तक होने वाली थी. इस परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा हर दिन दो परियों में आयोजित की गई थी. अब 14 मई को हुई दूसरी पारी की परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाएगा. कहा जा रहा है एक स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने वक्त से पहले दूसरी पारी की परीक्षा के पेपर खोल दिए थे, इसकी वजह से पेपर लीक हुआ है.


दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई -


एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला-यूनिट-बटालियन में कुल 4438 पदों पर भर्तियां निकली गई थी.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Jobs: यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG कोर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई, जानें पूरा प्रॉसेस