Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आए. जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश की चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस 69 सीटों पर सीमट गई. हार के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीता राम अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अग्रवाल ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी सीता राम अग्रवाल को 71368 वोटों की अंतर से हरा दिया था. 


दरअसल, विद्याधर नगर विधानसभा से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता सीताराम अग्रवाल को टिकट दिया था. तो वहीं बीजेपी की दीया कुमारी का चुनावी मैदान में थीं.  विद्याधर नगर सीट राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट है. दोनों नेताओं ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी की दीया कुमारी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सीताराम को धूल चटा दी है. हार के बाद कांग्रेस नेता अग्रवाल ने बहुत बड़ा फैसला लिया. उन्होंने आज यानी बुधवार (7 दिसंबर) को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. 


कांग्रेस को हुआ नुकसान


बता दें कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी. चुनाव में दोनों प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा की 199 सीटों पर मतदान हुआ जिसके वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की गई. इसमें बीजेपी को 115 सीट के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई. पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस की सीट 29 से घटकर 19 रह गई, जबकि बीजेपी को 14 सीटों का फायदा हुआ और उसे कुल 42 में से 20 सीटें हासिल हुई. साल 2018 में कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान में 42 में से 29 सीट जीती थीं. जबकि बीजेपी को छह सीट मिली थीं. 


राजस्थान में 30 साल का ट्रेंड रहा जारी


बता दें कि राजस्थान में 30 साल से चला आ रहा ट्रेंड इस बार भी जारी रहा और सत्तारूढ़ कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने 41.6 फीसदी वोट शेयर के साथ राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. तो वहीं कांग्रेस को को 39.5 फीसदी वोट मिली है. हालांकि इस बार के नतीजों से ऐसा लग रहा है जैसे सत्ता विरोधी लहर से ज्यादा स्थानीय विधायकों के खिलाफ लहर ने चुनाव परिणामों को प्रभावित किया है. 2018 और 2023 में हुए चुनाव के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी जीते हुए अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों को गंवा दिया.


दीया कुमारी ने सीताराम अग्रवाल को हराया


विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता सीताराम अग्रवाल को बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने हरा दिया. बता दें कि विद्याधर नगर सीट राजस्थान के जयपुर जिले की एक सीट है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की संख्या 275664 है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर नरपत सिंह राजवी ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2023 विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी को इस सीट पर 158516 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम को 87148 वोट मिले. इस तरह दीया कुमारी ने सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हरा दिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Results: मेवाड़-वागड़ की सीटों पर नहीं चला पूर्व सीएम गहलोत का जादू, सिर्फ इतनी सीटों पर सिमटी कांग्रेस