Rajasthan News: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल की है. अब मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर कश्मकश चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जयपुर से दिल्ली की तक की दौड़ लग रही है. अब उदयपुर में फिर से चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें 26 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी, 1 जनवरी से नामांकन दाखिल और 10 जनवरी को वोटिंग होगी.


दरअसल यह चुनाव पंचायती राज संस्थाओं के होने जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच के पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 26 दिसम्बर को पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पद पर निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिसूचना जारी की जाएगी.


पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन 1 जनवरी को होगा. नाम वापसी 3 जनवरी दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी. मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना 11 जनवरी को संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर की जाएगी.


वार्ड पंच समेत उप सरपंच पद पर होगा उपचुनाव


इसमें प्रधान का चुनाव 12 जनवरी को होगा. इसी प्रकार सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन 3 जनवरी को होगा. उसी दिन नामांकन की संवीक्षा होगी. नाम वापसी की समय सीमा के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी. मतदान 10 जनवरी को होगा. मतदान के तुरंत बाद संबंधित पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी. उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा.


उदयपुर में यहां होंगे चुनाव


उदयपुर जिले की लसाड़िया पंचायत समिति के वार्ड 1 एवं फलासिया के वार्ड 8 के सदस्य के लिए उपचुनाव होगा. इसके अलावा मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा के सरपंच तथा झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धोबावाड़ा के उपसरपंच के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होगी. इसके अलावा कई वार्ड पंच के उपचुनाव होंगे.


यह भी पढ़ेंः 
Sukhdev Gogamedi Murder: जयपुर में दिखा बंद का असर! बाजारों में पसरा सन्नाटा, लोगों ने टायर जलाकर दिखाया आक्रोश