Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में कांग्रेस की खींचतान के बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओर से जयपुर भेजे गए पर्यवेक्षक ने अजय माकन ने कहा है कि विधायक नहीं चाहते कि सचिन पायलट को सीएम ना बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछकर विधायक दल की मीटिंग रखी गयी थी. हमलोग विधायकों से 1 टू 1 बातचीत करने के लिए तैयार थे. विधायक ने हम लोगों के सामने 3 शर्त रखी. विधायक ने ग्रुप में हमसे बात करने की कोशिश की.


माकन के अनुसार विधायकों  ने कहा सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए.  विधायकों ने कहा है हम 102 विधायक में से किसी को सीएम बनाया जाये. माकन ने कहा कि अब हमलोग वापस दिल्ली जा रहे है. सोनिया गांधी को रिपोर्ट करेंगें. इसके अलावा माकन ने कहा- शांति घारीवाल के घर जो मींटिग हुयी वह अनुशासनहीनता है.


Rajasthan Political Crisis Live: राजस्थान में कांग्रेस का 'पायलट प्रोजेक्ट' फेल? गहलोत के 'सियासी जादू' में फंसा कांग्रेस आलाकमान


पायलट के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले!
कांग्रेस नेता ने कहा-"मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं यहां एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में सीएम की सुविधा के अनुसार उनके आवास पर बैठक करने आए थे." राजस्थान कांग्रेस की आपसी खींचतान पर बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे(विधायक) 50 दिन बाड़े में बंद रहे हैं. मुख्यमंत्री(बनने) के लिए जो महत्वाकांक्षा रही, उससे कांग्रेस बेनकाब हुई है. अशोक गहलोत ने ऐसी सरकार छोड़ी है जिसे देवता भी ऐसी परिस्थितियों को बदल नहीं पाएंगे.


ABP न्यूज़ से खास बातचीत में  सतीश पुनिया ने कहा है कि सचिन पायलट के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद नहीं, अगर ऐसे हालात बनते हैं तो पार्टी अलाकमान इस पर फैसला लेगा. दूसरी ओर राजस्थान राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  'भारत जोड़ो' में मनोरंजन कम हुआ अब राजस्थान में भी शुरू हो गया है। राज्य में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है। कांग्रेस सिर्फ सत्ता का सुख भोगना चाहती हैं, जनता की सेवा नहीं करना चाहती... कांग्रेस में न दिशा है न नेता है.


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी हालात पर बीजेपी की चुटकी, राजेंद्र राठौड़ ने बताया 'नाटक'